Athiya Shetty dating KL Rahul: भारतीय क्रिकेटर KL Rahul एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ नजर आए हैं। पिछले कुछ दिनों से इन दोनों को लेकर डेट की खबरें सामने आ रही थी। राहुल के साथ अथिया की एक और तस्वीर ने इस खबर को और पुख्ता करने का काम किया है। इससे पहले अथिया को देर रात लोकेश राहुल के साथ स्पॉट किया गया था। जिसके बाद इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी। केएल राहुल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अथिया के साथ एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों एक टेलीफोन बूथ पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में राहुल ने फोन को अपने कान से लगा रखा है तो वहीं राहुल के ठीक आगे खड़ी अथिया हंस रही हैं।
इस तस्वीर के कैप्शन में केएल राहुल ने लिखा, ‘हेलो, देवी प्रसाद…?’। बता दें कि यह सुनील शेट्टी की सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी का मशहूर डॉयलोग है, जिससे फैंस आज तक नहीं भूला पाए हैं। इस फिल्म में एक्टर परेश रावल के पास बार-बार देवी प्रसाद नामक किरदार के लिए फोन आता है। इस तस्वीर के नीचे सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया है। सुनील शेट्टी ने इस पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी बनाकर कमेंट किया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब सुनील शेट्टी ने इन दोनों की तस्वीर पर अपना रिएक्शन दिया हो।
इस तस्वीर पर सुनील शेट्टी के अलावा कई लोगों ने कमेंट किया। युवा ओपनिंग बल्लेबाज और केएल राहुल के पुराने दोस्त मयंक अग्रवाल ने तस्वीर को देखकर लिखा, ‘फोन रख फोन’। इसके अलावा फैंस ने भी राहुल और अथिया का यह अंदाज काफी पसंद किया। बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल का नाम इससे पहले निधि अग्रवाल और आकांक्षा रंजन कपूर जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेज के साथ जोड़ा जा चुका है।
केएल राहुल 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज और 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया से होने वाली वनडे सीरीज में भारत की ओर से खेलते नजर आएंगे। केएल राहुल का वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा था। वहीं आईपीएल में केएल राहुल को कोच अनिल कुंबले ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम का कप्तान बनाया है। केएल राहुल को अगर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है तो आने वाले सीरीजों में बल्ले से रन बनाने होंगे।


