Buenos Aires ATP Challenger Tournament: भारत के उभरते टेनिस स्टार खिलाड़ी सुमित नागल ने अर्जेंटीना में चल रहे ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स टेनिस टूनार्मेंट के फाइनल में अर्जेंटीना के फाकुंडो बैगनिस को हरा कर ये खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए इस मैच में जीत दर्ज़ कर सुमित ने दूसरी बार ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स टेनिस टूनार्मेंट का खिताब अपने नाम किया है।

सुमित ने पिछले महीने यूएस ओपन के पहले राउंड में रोजर फेडरर से भिड़े थे। तब उन्होंने पहले सेट में फेडरर को 6-4 से हराकर सनसनी फैला दी थी। फेडरर ने भी सुमित के खेल की बहुत तारीफ की थी। सुमित को इस शानदार प्रदर्शन का फायदा एटीपी रैंकिंग में भी मिला है। उन्होंने 26 स्थान की छलांग लगाई है। वे अब 135वें नंबर पर पहुंच गए हैं। एटीपी सिंगल्स रैंकिंग में यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इस टूर्नामेंट की बात करें तो सातवीं सीड सुमित ने अर्जेंटीना के आठवीं सीड फाकुंडो बैगनिस को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। पिछले महीने ही अपने पहले ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पहले राउंड में टेनिस के बादशाह स्विटरजरलैंड के रोजर फेडरर को पहला सेट हराने वाले नागल ने इससे पहले चौथी सीड ब्राजील के थियागो मोंटियो को सीधे सेटों में 6-0, 6-1 से हराया था।

वहीं क्वार्टर फाइनल में 13वीं सीड स्थानीय खिलाड़ी अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को को 6-3, 4-6, 6-4 से जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखा था। सुमित के छोटे से करियर की यह दूसरी बड़ी सफलता है, इससे पहले 2017 में उन्होंने बेंगलुरु चैलेंजर्स इवेंट भी अपने नाम किया था।