सौरव गांगुली और स्टीव वॉ अपने खेल के दिनों से ही एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे हैं। दोनों क्रिकेट के मैदान पर जुझारू क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते थे। अगर दोनों के व्यक्तित्व की बात की जाए तो स्टीव वॉ जहां अपनी गंभीरता के लिए जाने जाते थे, वहीं सौरव गांगुली अपनी आक्रामकता के लिए प्रसिद्ध थे। स्टीव वॉ ने सौरव गांगुली के उस बयान से अपनी असहमति प्रकट की है जिसमें उन्होंने कहा है कि आॅस्ट्रेलिया को आगामी भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में 4-0 से हार का सामना करना पड़ेगा। स्टीव वॉ ने कहा, ‘भारत दौरे पर गई आॅस्ट्रेलियाई टीम को कमतर आंकना मुर्खतापूर्ण होगा। मैंने मौजूदा टीम को करीब से देखा है और वे उलटफेर करने में सक्षम हैं। इस आॅस्ट्रेलियाई टीम में कई मैच जिताउं प्लेयर्स हैं और सौरव गांगुली की टिप्पणी उनकी आत्ममुग्धता को दर्शाता है। इस सीरीज में कोई भी जीत सकता है।’
स्टीव वॉ ने आगे कहा, ‘हो सकता है सौरव सही भी हों, लेकिन मैं उनसे अपनी असहमति प्रकट करता हूं। भारत इस आॅस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में नहीं ले या क्लीन स्वीप करने के बारे में आत्ममुग्ध नहीं हो सकता।’ अपने खेल के दिनों में सौरव गांगुली और स्टीव वॉ के बीच की टक्कर के किस्से आम रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के गुरूर को अगर किसी ने सबसे ज्यादा ठेस पहुंचाई तो वो सौरव गांगुली ही थे। 2001 सीरीज और उसके बाद कई ऐसे मौके आए जब इन दोनों महान कप्तानों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। हालांकि दोनों का खेलने का तरीका काफी अलग था। स्टीव जहां कूल कप्तान कहे जाते हैं, वहीं गांगुली विश्व क्रिकेट के सबसे आक्रामक कप्तानों में से एक गिने जाते हैं।
अमूमन क्रिकेट को लेकर इन दोनों ही महान कप्तानों की सोच अलग रही है और इसका बड़ा नमूना एक बार फिर दिखा जब स्टीव वॉ ने सौरव गांगुली के एक दावे को सिरे से खारिज कर दिया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले 12 साल में भारत में टेस्ट सीरीज जीतना तो दूर एक टेस्ट मैच भी नहीं जीता है। साल 2013 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस बार फिर खाली हाथ वापस जाना पड़ेगा और मुझे लगता है कि 2013 की तरह इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 4-0 से हारेगी।’

