क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले वर्ल्ड कप 2019 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर टीम का सपना होता है कि वो इस खिताब पर कब्जा करके पूरी दुनिया में अपने प्रतिभा की धमक दिखाए। ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उसके दो सबसे स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी गेंद से छेड़छाड़ के बाद प्रतिबंध झेलकर अब इस टीम से जुड़ गए हैं। स्टीव स्मिथ और वार्नर दोनों ही भारत में हो रही आईपीएल लीग का हिस्सा थे लेकिन बीच में ही वो अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं और इन दिनों न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ खेलते दिख रहे हैं। वहीं, स्मिथ ने एक शानदार कैच लपककर ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। उनका ये कैच सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल इस मैच में जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने डाइव मारते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच लपका और न्यूजीलैंड के टॉम लेथम को अपना विकेट गंवाना पड़ा। जेसन बेहरेनडोर्फ की गेंद को लैथम जल्दी खेले गई और मुस्तैद खड़े स्मिथ ने आगे की ओर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया। स्मिथ ने ये कैच 33वें ओवर में लपका। उनका ये कमाल कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि स्मिथ ने आईपीएल में भी एक कमाल का कैच लपका था और वार्नर को चलता किया था।
WHAT A CATCH! Steve Smith has still got it! pic.twitter.com/WWM280MEiy
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 6, 2019
इस मुकाबले की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, स्मिथ और वार्नर बैन के बाद पहली बार अपनी टीम की येलो जर्सी में नजर आए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 47वें ओवर में ही 215 के स्कोर पर ही सिमट गई। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 64 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। डेविड वॉर्नर ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 39 तथा स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दो चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के लिए जरूरी 216 रन का टारगेट 48.2 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया