BBL 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग 2025 के 30वें मैच में पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ गजब की पारी खेली। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के लिए इस मैच में ओपन किया और शतकीय पारी खेलकर आखिरी तक नाबाद रहे। स्मिथ की इस धमाकेदार पारी के दम पर सिडनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में सिडनी को 14 रन से जीत मिली।
स्मिथ ने 58 गेंदों पर पूरा किया शतक
पर्थ के खिलाफ इस मैच में सिडनी की तरफ से खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने गजब की पारी खेली और अपना शतक 58 गेंदों पर पूरा किया। स्मिथ इस मैच में नाबाद रहे और उन्होंने 7 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 121 रन की पारी खेली। स्मिथ ने अपने शतक यानी 100 रन पूरे करने के दौरान 4 छक्के और 10 चौके लगाए। ये स्मिथ के टी20 क्रिकेट करियर का चौथा शतक रहा और टी20 करियर का चौथा शतक उन्होंने अपने 256वें टी20 मैच में लगाया।
स्टीव स्मिथ ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में एक भी शतक नहीं लगाया है। उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट करियर के सभी यानी 4 में से 3 शतक बिग बैश लीग में लगाए हैं जबकि एक शतक आईपीएल में लगाया है। बिग बैश लीग में उन्होंने पिछले 7 मैचों में अपना तीसरा शतक लगाया और उनका टी20 में बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 125 रन रहा है।
कप्तान हेनरिक्स ने खेली 46 रन की पारी
इस मुकाबले में पर्थ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सिडनी के लिए स्मिथ ने शतकीय पारी खेली और इसके अलावा कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने भी 28 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों के साथ 46 रन की शानदार पारी खेली। वहीं बेन ड्वार्शुइस ने 7 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली और इस दौरान 3 छक्के और एक चौका भी लगाया। इस मैच में स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान हेनरिक्स के साथ मिलकर 113 रन की शतकीय साझेदारी की जबकि चौथे विकेट के लिए बेन ड्वार्शुइस के साथ मिलकर नाबाद 60 रन की साझेदार कर डाली। पर्थ के लिए जेसन बेहरनडर्फ, एस्टन एगर और कूपर कोलोनी ने एक-एक विकेट लिए।
इस बीच आपको बता दें कि विराट कोहली अपने परिवार समेत प्रेमानंद जी महाराज से मिले। महाराज ने उन्हें बताया कि इन दिनों वो मैदान पर क्यों रन नहीं बना पा रहे हैं और क्या करके वो फिर से सफल हो सकते हैं।