पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने अपील कि है कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को झकझोरने वाले गेंद से छेड़खानी के मामले में ‘केंद्रित और संतुलित दृष्टिकोण’ अपनाने की अपील की है।
नब्बे के दशक के आखिर और इस सदी के शुरू में आस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में एक का नेतृत्व करने वाले वॉ ने आस्ट्रेलियाई टीम के धोखाधड़ी वाले रवैये को ‘निर्णय लेने में गलती’ करार दिया और अपने देश के खिलाड़ियों को खेल भावना से जुड़ी नियमावली को फिर से पढ़ने की सलाह दी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर निलंबन की तलवार लटक रही है। वॉ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘इस मामले में जो भी शामिल हैं, उनकी आलोचना करते समय केंद्रित और संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। इसमें सभी खिलाड़ियों पर पड़ने वाले सामाजिक प्रभाव और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीरता से विचार करें।
’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेल की बेहतरी तथा प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी का भरोसा वापस पाने के लिये की जाने वाली हर तरह की सकारात्मक कार्रवाई का समर्थन करूंगा।’’ वॉ ने कहा, ‘‘कई अन्य की तरह पिछले सप्ताह केपटाउन की घटनाओं ने मुझे भी झकझोरा है और मुझे विश्व भर से हजारों क्रिकेट प्रेमियों के संदेश मिल रहे हैं जिनका इससे दिल टूटा है। ’’