ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज के बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जो इस टीम के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है और आईपीएल के इस सीजन में रोमांच के लिए भी। दरअसल गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद से ऑस्ट्रेलियन टीम से बाहर चल रहे स्टीव स्मिथ नेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं और खुद को तरोताजा महसूस कर रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियन कोच लैंगर का कहना है कि वो आईपीएल तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

गौरतलब हो कि इसी साल की शुरुआत में स्टीव स्मिथ को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान कोहनी में चोट लगी थी जिसके चलते वो लीग से बाहर हो गए थे और साथ ही उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। ऐसे में अब वो इससे उबर गए हैं और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने जमकर पसीना बहाया है। इस मौके पर स्टीव स्मिथ ने कहा कि मेरी एल्बो की चोट ठीक हो गई है मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक शार्ट वीडियो भी शेयर किया।

 

 

View this post on Instagram

 

Great to have my first hit back today. The elbow is feeling good!

A post shared by Steve Smith (@steve_smith49) on


बता दें कि स्मिथ और वार्नर के टीम से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम काफी कमजोर नजर आ रही है, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी के साथ ही ये टीम अलग लय में नजर आती है। कभी दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज रहे स्मिथ जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी भी कर सकते हैं। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया 2 मार्च से भारत के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।