हाल ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने रविवार रात टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड बनाया। वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके अब 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट हो गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। अफरीदी के 99 टी20 इंटरनेशनल में 98 विकेट हैं। मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कैंडी (श्रीलंका) में खेले गए टी20 मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की। हालांकि, इस मैच में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मलिंगा ने अपने 99वें विकेट के तौर पर न्यूजीलैंड के कॉलिन डीग्रैंडहोम को क्लीन बोल्ड किया।

मलिंगा ने 15 जून 2006 को साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। मलिंगा टेस्ट मैचों को 2011 में ही अलविदा कह चुके हैं। मलिंगा ने अब टेस्ट करियर के दौरान 30 मैच खेले। इसमें उन्होंने 101 विकेट लिए। वनडे में उनके नाम 338 विकेट हैं, जो उन्होंने 226 मैच में हासिल किए हैं। मलिंगा टेस्ट मैच में 3, वनडे में 8 और टी20 इंटरनेशनल में एक बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच की बात करें तो मलिंगा ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। उसने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 53 गेंद पर 79 और निरोशन डिकविला ने 25 गेंद पर 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा मिशेल सैंटनर भी एक विकेट लेने में सफल रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 3 गेंदें फेंकी जाने शेष रहते मुकाबला जीत लिया। उसने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से रोस टेलर ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। कॉलिन डीग्रैंडहोम ने 28 गेंद पर 44 रन की पारी खेली। डेरिल मिशेल ने भी 19 गेंद पर 15 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से मलिंगा के अलावा वानिदु हसरंगा ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए। अकीला धनंजय के हिस्से एक विकेट आया।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

गेंदबाजीदेशमैचविकेट
लसिथ मलिंगाश्रीलंका7499
शाहिद अफरीदीपाकिस्तान9998
शाकिब अल हसनबांग्लादेश7288
उमर गुलपाकिस्तान6085
सईद अजमलपाकिस्तान6485