अंगूठे में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी असेला गुणारत्ने एकदिवसीय व टी-20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे। भारत के खिलाफ गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुणारत्ने को क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में चोट लगी। चिकित्सकों का कहना है कि वह छह से आठ सप्ताह तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे।

चिकित्सकों की सलाह से यह साफ है कि गुणारत्ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद खेले जाने वाली एकदिवसीय और टी-20 सीरीज में भी श्रीलंका का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। श्रीलंका के क्रिकेट प्रबंधक असंका गुरुसिन्हा ने कहा ने कहा, “यह निराशाजनक खबर है। उनके अंगूठे में की हड्डी टूट गई है। हमने उन्हें कोलंबो भेज दिया है।”

26 जुलाई को श्रीलंका की गेंदबाजी के दौरान 14वें ओवर में फील्डिंग करते हुए लाहिरू कुमारा की गेंद ने शिखर धवन के बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े गुणारत्ने के पास गई। उन्होंने अपने बाईं तरफ डाइव मारते हुए कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके अंगूठे में लगी। जांच के बाद पता चला कि उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है।

बता दें कि भारत-श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है। भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे पर 21 और 23 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 26 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं।