श्रीलंका के अनुभवी हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज ने शुक्रवार 23 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने पहले टेस्ट के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मैच से ठीक पहले 38 साल के होने वाले एंजेलो मैथ्यूज हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते रहेंगे। उनका आखिरी टेस्ट 17 से 21 जून के बीच गॉल में खेला जाएगा।
एजेंलो मैथ्यूज ने ‘एक्स ’ पर लिखा, ‘कृतज्ञ ह्रदय और अविस्मरणीय यादों के साथ। अब समय आ गया है कि मैं खेल के सबसे अद्भुत प्रारूप से विदा लूं, अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट। बांग्लादेश के खिलाफ जून में पहला टेस्ट देश के लिए मेरा आखिरी टेस्ट होगा।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं टेस्ट प्रारूप से विदा ले रहा हूं, लेकिन सफेद गेंद के प्रारूप में खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा, यदि कहीं जब मेरे देश को मेरी जरूरत होगी तब। अब समय आ गया है कि युवा पीढ़ी टेस्ट क्रिकेट में बागडोर संभाले। एक अध्याय समाप्त हो गया, लेकिन खेल के प्रति प्रेम हमेशा बना रहेगा।’
एजेंलो मैथ्यूज ने 2009 में पदार्पण के बाद से 118 टेस्ट में 8167 रन बनाये हैं। श्रीलंका के इतिहास में कुमार संगकारा (12400) और महेला जयवर्धने (11814) के बाद सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9 देशों के खिलाफ शतक लगाए हैं। यही वजह है कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हैं। इस विशेष क्लब में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, कुमार संगकारा, मर्वन अटापट्टू और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज शामिल हैं।
श्रीलंका क्रिकेट ने उनके योगदान की सराहना करते हुए लिखा, ‘श्रीलंका क्रिकेट के असल सेवक। सत्रह वर्ष तक नेतृत्व कुशलता, प्रतिबद्धता और लाल गेंद के क्रिकेट में अविस्मरणीय यादों के लिये शुक्रिया। आपके समर्पण और जुनून ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। सफेद गेंद के क्रिकेट में आपका योगदान जारी रहने का इंतजार।’
गॉल टेस्ट एंजेलो मैथ्यूज का इस प्रारूप में 119वां टेस्ट होगा। इसमें 34 टेस्ट मैच उन्होंने बतौर कप्तान खेले हैं। वह अपने अंतिम मैच से पहले 44.62 के औसत से 8,167 रन बना चुके हैं। इसमें 16 शतक भी शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 200 रन है। उन्होंने टेस्ट में 33 विकेट भी लिए हैं।