श्रीलंका दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 26 फरवरी को महिंद्रा राजपक्षे स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। उसने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदवाल किया है। हेडेन वाल्श जूनियर की जगह फैबियन एलन आखिरी एकादश का हिस्सा हैं। श्रीलंकाई टीम बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम जहां अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी और मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी तो वहीं विंडीज के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है।
श्रीलंका की ओर से पिछले मैच के हीरो हसरंगा रहे जिनकी बदौलत श्रीलंका ने एक विकेट से रोमांचक मैच में जीत हासिल की। कीरोन पोलार्ड एंड टीम को खास रणनीति के साथ इस मैच में उतरना होगा। दोनों टीमें इस मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डिसिल्वा, थिसारा परेरा, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उडाना, लखन संदाकन, नुवान प्रदीप।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रीस, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल।
यह मैच श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और कुसल परेरा के लिए खास है। मैथ्यूज का घरेलू मैदान पर यह 100वां वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। वहीं, कुसल परेरा अपने करियर में 100वां वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।
टॉस के लिए 2 बजे का समय निर्धारित है। यानी करीब 8 मिनट बाद टॉस होना है। थोड़ी ही देर में दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर पहुंच जाएंगे। टॉस के समय ही दोनों कप्तान अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। फैंस को भी इंतजार है कि इस मैच में उनके किन फेवरिट्स को मौका मिलता है।
इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम की कोशिश होगी की वह इस मैच में जीत हासिल करके तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमाए। देखना होगा कि आखिर किस रणनीति से विंडीज की टीम उतरती है।
विंडीज के लिए इस बेहद अहम मैच में निकोलस पूरन के बल्ले से एक बड़ी पारी का निकलना बहुत जरूरी है। पूरन आतिशी लय में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनका रोल बड़ा होने वाला है।
पहले मैच में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मैच में पोलार्ड को खास रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा।
पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका के हसरंगा ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके चलते रोमांचक मैच में श्रीलंका ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।