श्रीलंका दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 26 फरवरी को महिंद्रा राजपक्षे स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। उसने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदवाल किया है। हेडेन वाल्श जूनियर की जगह फैबियन एलन आखिरी एकादश का हिस्सा हैं। श्रीलंकाई टीम बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।

इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम जहां अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी और मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी तो वहीं विंडीज के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है।

श्रीलंका की ओर से पिछले मैच के हीरो हसरंगा रहे जिनकी बदौलत श्रीलंका ने एक विकेट से रोमांचक मैच में जीत हासिल की। कीरोन पोलार्ड एंड टीम को खास रणनीति के साथ इस मैच में उतरना होगा। दोनों टीमें इस मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डिसिल्वा, थिसारा परेरा, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उडाना, लखन संदाकन, नुवान प्रदीप।

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रीस, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल।

 

Live Blog

14:25 (IST)26 Feb 2020
मैथ्यूज-परेरा के लिए खास

यह मैच श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और कुसल परेरा के लिए खास है। मैथ्यूज का घरेलू मैदान पर यह 100वां वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। वहीं, कुसल परेरा अपने करियर में 100वां वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।

13:52 (IST)26 Feb 2020
टॉस का इंतजार

टॉस के लिए 2 बजे का समय निर्धारित है। यानी करीब 8 मिनट बाद टॉस होना है। थोड़ी ही देर में दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर पहुंच जाएंगे। टॉस के समय ही दोनों कप्तान अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। फैंस को भी इंतजार है कि इस मैच में उनके किन फेवरिट्स को मौका मिलता है।

13:32 (IST)26 Feb 2020
सीरीज जीत पर होगी नजर

इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम की कोशिश होगी की वह इस मैच में जीत हासिल करके तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमाए। देखना होगा कि आखिर किस रणनीति से विंडीज की टीम उतरती है। 

12:59 (IST)26 Feb 2020
पूरन को खेलनी होगी बड़ी पारी

विंडीज के लिए इस बेहद अहम मैच में निकोलस पूरन के बल्ले से एक बड़ी पारी का निकलना बहुत जरूरी है। पूरन आतिशी लय में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनका रोल बड़ा होने वाला है।

12:21 (IST)26 Feb 2020
पोलार्ड को बनानी होगी खास रणनीति

पहले मैच में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मैच में पोलार्ड को खास रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा। 

11:57 (IST)26 Feb 2020
हसरंगा रहे थे हीरो

पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका के हसरंगा ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके चलते रोमांचक मैच में श्रीलंका ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।