रॉस टेलर और कोलिन डि ग्रैंडहोम की उम्दा पारियों से न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड के 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने टेलर (48) और ग्रैंडहोम (44) के बीच चौथे विकेट की 79 रन की साझेदारी की बदौलत 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की।
डेरिल मिशेल (नाबाद 25) और मिशेल सेंटनर (नाबाद 14) ने अंतिम लम्हों में धैर्य बरकरार रखते हुए न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 2.4 ओवर में 31 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन टेलर और ग्रैंडहोम ने पारी को संवारा।श्रीलंका के कप्तान लसिथ मंलिगा (23 रन पर दो विकेट) इस मैच के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज बने। मलिंगा ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा।
टेस्ट क्रिकेट से 2011 में संन्यास लेने वाले मलिंगा ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में कोलिन मुनरो (00) को बोल्ड करके अफरीदी के 98 विकेट की बराबरी की। 36 साल मलिंगा ने इसके बाद ग्रैंडहोम को बोल्ड करके अपने 74वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नया रिकार्ड बनाया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस की 79 रन की पारी से श्रीलंका ने चार विकेट पर 174 रन बनाये। बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ लेकिन निर्धारित ओवरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। मलिंगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 गेंदों में 31 रकनों की जरूरत थी, तभी बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया।
रॉस टेलर और कॉलिन डि ग्रैंड होम के बीच चौथे विकेट के लिए 21 गेंदों में 34 रनो की साझेदारी पूरी हो चुकी है। जीत के लिए टीम को 56 गेंद में 102 और बनाने होंगे।
न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ती हुई। कीवी टीम को अब 71 गेंदों में 128 रनों की जरूरत है। रॉस टेलर और कॉलिन डि ग्रैंडहोम मैदान पर मौजूद है।
मुनरो के बाद मार्टिन गप्टिल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और सिर्फ 11 के स्कोर पर कैच आउट हो गए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 85 गेंदों में 140 रनों की जरूरत है।
175 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो महज एक रन बनाकर आउट हो गए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 175 रनों की जरूरत है।
17 ओवर का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने 53 गेंदों में 79 रन बनाए।
दूसरे विकेट के लिए अविष्का और मेंडिस के बीच 27 रनों की साझेदारी हुई। अविष्का 10 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को कुसल परेरा और कुसल मेंडिस ने 41 रनों की ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। परेरा को टिम साउदी ने 11 के स्कोर पर डि ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट करा टीम को पहली सफलता दिलाई।
कुसल मेंडिस और कुसल परेरा के बीच 22 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज तेज गति से टीम के लिए रन बना रहे हैं।
श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका की कोशिश यहां बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी