श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 आज यानी 3 सितंबर 2019 को खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के पल्लीकेले इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। सीरीज का पहला टी20 न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता था। अब उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। हालांकि, पहले टी20 में श्रीलंका की बल्लेबाजी खराब नहीं रही थी।
श्रीलंका ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए थे, लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए। अकीला धनंजय, शेहान जयसूर्या, इसरू उडाना और कासुन रजत ने 10 से ज्यादा के औसत से रन दिए। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पिछले मैच में 18 अतिरिक्त रन भी दिए थे। जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 9 अतिरिक्त रन ही दिए थे। ऐसे में मेजबान टीम को सीरीज में वापसी करनी हो तो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी सुधार करना होगा।
Sri Lanka vs New Zealand 2nd T20 Live Cricket Score Online
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो न्यूजीलैंड को लॉकी फर्ग्युसन की कमी खलेगी, क्योंकि वे पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, कप्तान टिम साउदी शायद ही अंतिम एकादश में कोई बदलाव करें। श्रीलंका के कासुन रजत पिछले मैच में निष्प्रभावी रहे हैं। संभव है कप्तान लसिथ मलिंगा उनकी जगह किसी तेज गेंदबाज या स्पिनर को अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाएं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, इसरू उडाना, अकीला धनंजय, वानिडू हसरंगा, लक्ष्ण संदाकन।
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, टिम सीफर्ट, कॉलिन डिग्रैंडहोम, रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, स्काट कुगेलेजिन, ईश सोढ़ी, सेठ रांस।
श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कुसल मेंडिस से एक बार फिर टीम को बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी।
मेंडिस ने पहले मैच में कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर चौका लगाकर 35 गेंद में अपने करियर का पांचवा अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उनकी यह पारी टीम के काम न आ सकी।
मेंडिस को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (33) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने 63 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को भी साउथी ने मेंडिस को आउट कर तोड़ा। इसके बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई।
श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस की 79 रन की पारी से श्रीलंका ने चार विकेट पर 174 रन बनाए थे। मेंडिस से आज भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा (23 रन पर दो विकेट) इस मैच के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज बने। मलिंगा ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। टेस्ट क्रिकेट से 2011 में संन्यास लेने वाले मलिंगा ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में कोलिन मुनरो (00) को बोल्ड करके अफरीदी के 98 विकेट की बराबरी की।
श्रीलंका की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने की होगी। वहीं टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
डेरिल मिशेल (नाबाद 25) और मिशेल सेंटनर (नाबाद 14) ने अंतिम लम्हों में धैर्य बरकरार रखते हुए न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 2.4 ओवर में 31 रन की अटूट साझेदारी की।
श्रीलंका के 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने टेलर (48) और ग्रैंडहोम (44) के बीच चौथे विकेट की 79 रन की साझेदारी की बदौलत 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की।
रोस टेलर और कोलिन डि ग्रैंडहोम की उम्दा पारियों से न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए श्रीलंका को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
लसिथ मलिंगा के अलावा टीम के दूसरे गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में टीम लक्ष्य़ को बचाने में नाकाम रही थी।
न्यूजीलैंड की कोशिश दूसरे मैच पर कब्जा जमाकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। एक बार फिर टीम के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर पर फैंस की निगाहें होंगी।