Sri Lanka vs Bangladesh:श्रीलंका-बाग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यानी कि 31 जुलाई को प्रेमदास स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा। इस सीरीज के दोनों शुरुआती मैच जीतकर श्रीलंका ने सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है। ऐसे में आज आखिरी मुकाबले में जहां श्रीलंका की नजर सीरीज को क्लीन स्विप करने की ओर होगी तो वहीं बांग्लादेश इसका समापन जीत के साथ करना चाहेगी।

इस सीरीज में श्रीलंका ने अपने स्टार अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा का साथ छोड़ा है और मलिंगा ने संन्यास का फैसला लिया है। वहीं, ये मैच नुवन कुलसेखरा के लिए श्रीलंका खेलने उतरेगा, जिन्होंने अभी हाल ही में संन्यास का फैसला लिया था । ऐसे में श्रीलंका की कोशिश इस मैच को जीतकर इस विदाई को खास बनाने की होगी। इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः

श्रीलंकाः दिमुथ करुणारत्ने (C), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (WK), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वनिदु हसरंगा, अकिला धनंजया, कासुन राजिथा, लाहिरु कुमारा।

बांग्लादेशः तमीम इकबाल (C), सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (WK), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, अनमुल हक, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, रूबेल हुसैन, शफुल इस्लाम।