श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 29 जनवरी, बुधवार से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच गॉल में खेला जाएगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल का टिकट कटा चुका है वहीं श्रीलंका इस रेस से बाहर है। ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस यह सीरीज नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम की कमान दी गई है। डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले यह टीम की आखिरी टेस्ट सीरीज है।
गॉल की पिच रिपोर्ट
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के मुफीज मानी जाती है। पहले दो दिन ओवरकास्ट कंशीडन के कारण तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट और स्विंग में मदद मिलती है। लेकिन पिच के धीरे-धीरे खराब होने पर यह फायदा जल्दी खत्म हो जाता है। गॉल पर अब तक कुल 46 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 बार जीत हासिल की है।
गॉल के मौसम का हाल
एक्यूवेदर के मुताबिक गॉल के मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। मैच से पहले गॉल में बारिश हुई है। आने वाले पांच दिनों में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं मैच के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन बारिश की 70% से अधिक संभावना है। पहले दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि सुबह के समय मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1983 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं। 20 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और श्रीलंका सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है। 8 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। श्रीलंका की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं। कंगारू टीम को 7 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में छह टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसे तीन में जीत मिली है। वह दो मुकाबले हारा है और एक मैच ड्रॉ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर आखिरी मैच 2022 जून में खेला था।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया में सेवन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। हालांकि, भारत में किस चैनल पर प्रसारित होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। भारत में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड/टॉड मर्फी
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदू मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, निशान पीरिस, लाहिरू कुमारा/जेफरी वेंडरसे/विश्व फर्नांडो, असिता फर्नांडो
यहां पर देखिए श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट, 29 जनवरी-2 फरवरी 2025, गॉल
दूसरा टेस्ट, 6-10 फरवरी 2025, गॉल
पहला वनडे, 12 फरवरी 2025, कोलंबो
दूसरा वनडे, 14 फरवरी 2025, कोलंबो