कोरोनावायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन अब लोग इसके साथ जीने की कोशिश में जुट गए हैं। भारत में भले ही खेल गतिविधियां शुरू नहीं हुईं हों, लेकिन कई अन्य देशों में यह शुरू हो चुकी हैं। इस बीच, क्रिकेट फैंस खासकर एशियाई देशों के लोगों के लिए खुशखबरी है। श्रीलंका में आज यानी 29 जून से घरेलू क्रिकेट टी20 लीग शुरू हो गई है।
टूर्नामेंट के पहले मैच में मोनारगाला हॉर्नेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाए। वाइपर्स ने हॉर्नेंट्स की टीम को 3 विकेट से हरा दिया। 204 रन के लक्ष्य को उसे 9 गेंद शेष रहते ही 18.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वाइपर्स के लिए लहिरू मेदुवंथा ने 36 गेंद पर 67 रन की पारी खेली।
इससे पहले हॉर्नेट्स के लिए प्रदीप विथर्णा ने 24 गेंद पर 86 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 12 छक्के और 3 चौके लगाए। प्रदीप ने 14 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इस मुकाबले में हॉर्नेट्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और वाइपर्स के कप्तान अजंथा मेंडिस खेलने नहीं उतरे।
यह टूर्नामेंट डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाना है। टॉप पर रहने वाली सीधा फाइनल में पहुंचेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। इस मैच का प्रसारण Fancode app, Youtube और Facebook पर लाइव होगा। मैच के पल-पल की अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
वाइपर्स ने हॉर्नेंट्स की टीम को 3 विकेट से हरा दिया। 204 रन के लक्ष्य को उसे 9 गेंद शेष रहते ही 18.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वाइपर्स के लिए लहिरू मेदुवंथा ने 36 गेंद पर 67 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। चतुरा मनरंगा 42 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। अदित्य श्रिवर्धना ने 35 रनों का योगदान दिया। हॉर्नेट्स की टीम ने एक्स्ट्रा में 35 रन दे दिए। इस मुकाबले में हॉर्नेट्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और वाइपर्स के कप्तान अजंथा मेंडिस खेलने नहीं उतरे।
वाइपर्स की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। उसके लिए लहिरू मदुवंथा ने 33 गेंद पर 55 रन बनाए हैं। टीम को जीत के लिए 2 ओवर में 11 रन बनाने हैं।
वाइपर्स ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 5 ओवर में 58 रन की और बनाने होंगे। अब यह मुश्किल नहीं लग रहा है। वाइपर्स की टीम को दबाव में आए बिना खेलना होगा। लहिरू मदुवंथा और अकिला दुष्यंथा खेल रहे हैं।
वाइपर्स की ओर धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर पहुंच रही है। उसने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं। उसके लिए चतुरा मनरंगा ने नाबाद 49 और आदित्य श्रिवर्धना ने 35 रन बनाए हैं। श्रिवर्धना को सीएस सिल्वा ने आउट किया। लहिरू मदुवंथा 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
वाइपर्स की टीम ने 8 ओवर में एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। उसके लिए आदित्य श्रिवर्धना ने 35 और चतुरा मनरंगा ने 25 रन बनाए हैं। टीम को जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य मिला है। अच्छी शुरुआत के बाद वाइपर्स की टीम इस लक्ष्य को हासिल करना चाहेगी।
आदित्य श्रिवर्धना और चतुरा मनरंगा ने वाइपर्स का स्कोर 5 ओवर में ही 70 रन तक पहुंचा दिया है। हॉर्नेट्स की टीम ने अब तक खराब गेंदबाजी की है। उसने 23 रन एक्स्ट्रा में दे दिए हैं। आदित्य ने अपनी पारी में अब तक 6 चौके और एक छक्का लगाया है।
वाइपर्स की टीम ने 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने दो ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। उसके लिए आदित्य श्रिवर्धना ने एक चौका और एक छक्का लगाया है। वहीं चतुका मनरंगा ने एक चौका लगाया है।
मोनारगाला हॉर्नेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाए। उसने वाइपर्स को 204 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। हॉर्नेट्स के लिए प्रदीप विथर्णा ने 24 गेंद पर 86 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 12 छक्के और 3 चौके लगाए। प्रदीप ने 14 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। हॉर्नेट्स के लिए श्रियान विजेरत्ने ने 42, इमेश उदयंगा ने 25, उमेश करुणारत्ने ने 18 रन की पारी खेली। वाइपर्स के लिए अमिला तुषारा ने 3 और अनिथ बंदासा ने 2 विकेट लिए।
प्रदीप विथर्णा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने अब तक अपनी पारी में छह छक्के और 3 चौके लगाए हैं। प्रदीप की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत हॉर्नेट्स की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। टीम 190 रन के स्कोर को पार करना चाहेगी।
हॉर्नेट्स की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। उमेश करुणारत्ने और प्रदीप विथर्णा तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने मिलकर 15वें ओवर में 18 रन बना डाले। अगर दोनों बल्लेबाज 2-3 ओवर और टिक गए तो टीम 160 से ज्यादा रन बना सकती है।
हॉर्नेट्स को पिछले दो ओवर में लगातार दो झटके लगे। दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। बाएं हाथ के स्पिनर अजिता बंदासा ने पहले इमेश उदयंगा को 25 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे श्रियान विजेरत्ने को 42 रन पर आउट कर दिया।
श्रियान विजेरत्ने और इमेश ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हॉर्नेट्स की टीम को 50 रन के पार पहुंच दिया है। इमेश उदयंगा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं और श्रियान ने 24 गेंद पर 29 रन बना लिए हैं। इमेश की तुलना में श्रियान ज्यादा आक्रामक हैं। हॉर्नेट्स ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं।
श्रियान विजेरत्ने और इमेश उदयंंगा ने दूसरे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी कर हॉर्नेट्स की पारी को संभाला। हॉर्नेट्स की टीम 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना चुकी है।
मोनारगाला हॉर्नेट्स की शुरुआत ठीक नहीं रही है। शुरुआत दो ओवर में टीम ने सिर्फ 12 रन बनाए हैं। उसके ओपनर कसुन सेनानायके पवेलियन लौट चुके हैं। उन्हें तुषारा ने दुष्यंथा के हाथों कैच कराया।
यही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि स्टार इंडिया ने बीसीसीआई से राइट्स की फीस घटाने के लिए कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हैं। यह कोई छोटा करार नहीं है। इसके साथ बड़ा मार्केट वेल्यू जुड़ा है। आईपीएल के लिए स्टार इंडिया ने मार्केट से 3 हजार करोड़ रुपये लिए हैं। मार्केट में स्थिति खराब है। स्टार इंडिया चाहता है शेड्यूल जल्द से जल्द तय हो। ज्यादा देरी होने पर स्टार इंडिया को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। वर्ल्ड कप के मामले में भी स्टार इंडिया के साथ ऐसी ही स्थिति है।
दरअसल, वर्ल्ड कप और आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया ने आईसीसी और बीसीसीआई से टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जवाब मांगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल टलता है तो स्टार इंडिया को बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है। स्टार इंडिया चाहता है कि दोनों टूर्नामेंट को लेकर जल्द फैसला हो, ताकि वह अपने मार्केटिंग प्लान पर फोकस कर पाए।
श्रीलंका में भले ही घरेलू टी20 लीग शुरू हो गई हो, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो जुलाई में वर्ल्ड कप और आईपीएल के शेड्यूल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ सकती है।
वेलावाया वाइपर्स: अजंता मेंडिस (कप्तान), रशमिना केसारा, लहिरू मेदुवंथा, चथुरा मनरंगा, संदुन दुष्मंथा, चंदाना लकमल, अचिंथा इरांदा, अदित्या सिरिवर्धने (विकेटकीपर), अनिंथ बंडासा, अकिला दुष्यंथा, अमिला सेनदीरा, अमिला तुसारा, अंजना लक्षण, पवन इदिरिसिंघे (उप-कप्तान), गयान चतुरंगे।
मोनारगाला हॉर्नेट्स: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), अजीत एकानायके (विकेटकीपर), कसुन सेनानायके (उप-कप्तान), बिनरू फर्नांडो, श्रियान विजेरत्ने, चेतन डिसिल्वा, ध्यान रणतुंगा, चामिंडा सिल्वा, इमेष उदयंगा, चितुरंगा कुमारा, प्रदीप विथर्ना, निशान मेंडिस, उमेश करुणारत्ने, मार्क नवंजया, सचित्रा सेरसिंघे।