श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के पदाधिकारियों के लिए चुनाव जनवरी के पहले हफ्ते में होंगे। श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयशेखर ने यह जानकारी दी। एसएलसी का संचालन इस साल मार्च से अंतरिम समिति कर रही है जिसकी नियुक्ति सरकार ने की थी। आइसीसी ने हालांकि जल्द से जल्द लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई संचालन संस्था की नियुक्ति की मांग की।
जनवरी में चुनी गई नई सरकार ने कहा कि चुनाव इसलिए टालने पड़े क्योंकि सरकार पिछले प्रशासन के दौरान एसएलसी में कथित भ्रष्टाचार की जांच करना चाहती है। जयशेखर के पूर्ववर्ती नवीन दिसानायके ने आरोपों की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। रिपोर्ट जयशेखर को सौंप दी गई है।
इस बीच, एसएलसी अंतरिम समिति के सूत्रों ने कहा कि नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद ही श्रीलंका के मुख्य कोच का खाली पड़ा पद भरा जाएगा। सितंबर में मर्वन अटापट्टू के इस्तीफे के बाद यह पद खाली पड़ा है।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें