वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें 3 साल बाद आमने-सामने थीं। 2023 विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच पहला वनडे गुरुवार (22 जनवरी 2026) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने इंग्लैंड को 19 रन से मात दे दी। इसी के साथ श्रीलंका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

आखिरी ओवर में इस गेंदबाज ने छीनी जीत

श्रीलंका ने आखिरी ओवर में इंग्लैंड के जबड़े से जीत को छीन लिया। 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी, लेकिन 50वां ओवर डालने आए प्रमोद मदुसन ने ओवर की पहली ही गेंद पर जेमी ओवरटन का विकेट ले लिया। ओवरटन उस वक्त 200 के स्ट्राइक रेट से खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे। अगर वह पूरा ओवर खेल जाते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और ही होता।

IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स को लग सकता है बड़ा झटका, 14.2 करोड़ में खरीदा गया खिलाड़ी हुआ चोटिल

डकेट और रूट की साझेदारी के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड

272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को 12 के स्कोर पर ही जैक क्रॉली के रूप में पहला झटका लग गया था, लेकिन उसके बाद बेन डकेट और जो रूट के बीच शतकीय(117) साझेदारी ने इंग्लैंड को काफी अच्छी स्थिति में ला दिया था, लेकिन डकेट का विकेट गिरने के बाद यह साझेदारी टूट गई। इसके बाद श्रीलंका ने रनों की रफ्तार धीमी कर दी और इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। इस साझेदारी के टूटने के बाद सिर्फ जेमी ओवरटन ने ही अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंद में 34 रन बनाए। इंग्लैंड की पूरी टीम 50 ओवर में 252 रन पर सिमट गई।

कुसल मेंडिस ने खेली थी 93 रन की पारी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 272 रन का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने नाबाद 93 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। मेंडिस के अलावा पथुम निसांका ने 21, कामिल मिशारा ने 27 और दुनित वेल्लागे ने 12 गेंद में 25 रन की पारी खेली। जनित लियानागे ने 46 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से वेल्लागे ने 2 और प्रमोद मदुसन ने 3 विकेट चटकाए थे।