SRH vs RR: आईपीएल 2025 में इशान किशन की टीम क्या बदली उनकी किस्मत भी बदल गई और उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाने का गौरव हासिल कर लिया, यही नहीं ये इस सीजन का भी पहला शतक रहा। किशन हैदराबाद के लिए राजस्थान के खिलाफ इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए थे और उन्होंने अपनी पारी को क्या शानदार तरीके से संवारा। बेहद खूबसूरती के साथ बैटिंग करते हुए उन्होंने इस लीग में 105 मैचों के बाद यानी अपने 106वें मैच में शतक लगाने का गौरव हासिल किया।

इशान किशन को आईपीएल के इस सीजन में मुंबई ने रिलीज कर दिया था और फिर हैदराबाद ने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को इस सीजन के लिए 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इशान ने अपनी टीम को पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए चौंका दिया और साफ कर दिया कि हैदराबाद का ये फैसला सही था। इशान की इस शतकीय पारी से पहले आईपीएल में बेस्ट स्कोर 99 रन था। इशान ने इस सीजन के पहले मैच में जिस तरह की बैटिंग की उसके बाद मुंबई को जरूर अफसोस हो रहा होगा कि उन्होंने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को क्यों रिलीज किया।

इशान ने 45 गेंदों पर लगाया शतक

इशान किशन ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों पर पूरा किया था और इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 6 चौके निकले। उन्होंने अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया था तो वहीं इस मैच में उन्होंने अपना शतक 45 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया। इस चौके से पहले उन्होंने लगातार 2 छक्के भी लगाए थे। इस मैच में किशन ने 47 गेंदों पर 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 106 रन की पारी खेली और इसके दम पर हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए।

इशान ने तोड़ा मुरली विजय का रिकॉर्ड

इशान किशन आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 45 गेंदों पर ये कमाल करते हुए मुरली विजय का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने अपना शतक 46 गेंदों पर पूरा किया था। वहीं इशान ने मयंक अग्रवाल की बराबरी कर ली जिन्होंने 45 गेंदों पर आईपीएल में शतक लगाया था। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर यूसुफ पठान थे जिन्होंने 37 गेंदों पर ऐसा किया था।

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय (गेंद के हिसाब से)

37 – यूसुफ पठान बनाम एमआई
45 – मयंक अग्रवाल बनाम आरआर
45 – ईशान किशन बनाम आरआर
46 – मुरली विजय बनाम आरआर
47 – विराट कोहली बनाम पीबीकेएस
48 – वीरेंद्र सहवाग बनाम डीसीएच
49 – रिद्धिमान साहा बनाम केकेआर

इस मैच में हैदराबाद के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने 24 रन की पारी खेली जबकि ट्रेविस हेड ने 67 रन की तूफानी पारी खेली। नितीश कुमार रेड्डी ने इस मैच में 15 गेंदों पर 30 रन बनाए जबकि हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। तुषार देशपांडे ने इस मैच में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

आईपीएल में SRH के लिए सबसे तेज शतक

39 गेंद – ट्रेविस हेड बनाम RCB, 2024
43 गेंद – डेविड वार्नर बनाम KKR, 2017
45 गेंद – इशान किशन बनाम RR, 2025
49 गेंद – हेनरिक क्लासेन बनाम RCB, 2025