सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज आईपीएल का 39वां मैच खेला जाना है। यह मैच सनराइजर्स के घर हैदराबाद में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम इस समय 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर हैं। एक मैच जीतते ही हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर लेगी। इसके साथ ही वह इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी। दूसरी ओर विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम के लिए अब हर मैच नॉकआउट की तरह है। ऐसे में उसे इस मैच में हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी। बैंगलोर ने भी नौ मैच खेले हैं जिसमें उसे छह में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हैदराबाद टीम की कप्तानी कर रहे विलियमसन ने मैच से पहले डेविड वॉर्नर को लेकर अपनी बात कही।
विलियमसन ने कहा , ‘‘ मुझे नहीं लगता कि यह डेविड वार्नर की जगह लेने का मामला है। मुझे लगता है कि यह असंभव है। पिछले कुछ वर्षों में वह दुनिया और अपनी फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ टी 20 बल्लेबाजों में से एक है। ’’ प्रतिबंधित डेविड वार्नर के इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सत्र से बाहर होने के बाद सनराइजर्स हैदरबाद के नए कप्तान बनाए गए केन विलियमसन ने आज कहा कि इस टी 20 टीम में आस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज की जगह लेना असंभव है।
[matchcode-to-post id=”shbc05072018186209″]
7वें ओवर में राशिद खान की चौथी गेंद पर विराट कोहली का कैच ड्रॉप हुआ लेकिन अगले ही ओवर में मनन वोहरा क्लीन बोल्ड हुए। अपने दूसरे ओवर में संदीप शर्मा ने मनन वोहरा को आउट किया। मनन वोहरा के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स विराट का साथ देने क्रीज पर आए। बेंगलोर- 64/2 (8)
हैदराबाद के 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने तीसरे ओवर में पहला विकेट खोया। सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल 13 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। पार्थिव पटेल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए। मनन वोहरा और विराट कोहली ने 5 ओवर में 47 रन बना लिए हैं।बेंगलोर-47/1 (5)
मनन वोहरा को पिछले मैच में बाहर बिठाना आरसीबी को काफी महंगा पड़ गया था। वोहरा ने ओपनिंग करते हुए आरसीबी को बेहतर शुरुआत देने का काम किया था, इसके बावजूदग उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।
हैदराबाद की टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों का फॉर्म में ना होना टीम की समस्याओं को बढ़ाने का काम कर सकती है। मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा जैसे दिग्गज लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वहीं चोट के वापसी करने वाले बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला भी कुछ मैचों से खामोश है।
विराट कोहली मौजूदा समय में बेहतरीन फऑर्म में हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा उनके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। संदीप शर्मा ने अब तक आईपीएल में 5 बार विराट कोहली को आउट किया है।
सनराइजर्स के लिये अब तक स्पिनर राशिद खान , तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा तथा स्पिन आलराउंडर शाकिब अल हसन काफी प्रभावशाली साबित हुए हैं।
बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। पिछले मैच में धवन के साथ बल्लेबाजी की शुरूआत करने वाले अलेक्स हेल्स ने भी उम्मीदें जगायी हैं।
आरसीबी की गेंदबाजी की बात है तो डेथ ओवरों की गेंदबाजी उसके लिये ;चिंता का सबब बना हुआ है। उमेश यादव और युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद सिराज और सुंदर को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
कोहली और एबी डिविलियर्स कल सनराइजर्स के लिये मुश्किलें पैदा कर सकते हैं जिसके गेंदबाज हर टीम के लिये सरदर्द बने हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार की वापसी से सनराइजर्स का आक्रमण और मजबूत हुआ है।
विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के लिये अब हर मैच करो या मरो जैसा है। उसे न सिर्फ प्रत्येक मैच जीतना होगा बल्कि अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दुआ करनी होगी। उसने नौ मैचों में से केवल तीन में जीत दर्ज की है और उसके छह अंक हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले गेंद से छेड़छाड़ मामले में डेविड वार्नर के बैन होने के बाद ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में पिछड़ गई है, लेकिन विलियमसन ने अभी तक वॉर्नर की कमी टीम को खलने नहीं दी है।