इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाज और पंजाब किंग्स का सामना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद जीत हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। पिछले साल के उप विजेता सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर 44 रन से शानदार जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद खास फॉर्म में नहीं दिखे।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर स्कोरबोर्ड का दबाव बना सके। पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर खेले गए 80 आईपीएल मैचों में 35 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
Indian Premier League, 2025
Sunrisers Hyderabad
247/2 (18.3)
Punjab Kings
245/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 27 )
Sunrisers Hyderabad beat Punjab Kings by 8 wickets
वहीं 45 बार चेज करने वाली टीम जीती है। वहीं इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रनों के करीब का देखने को मिला है। इस दौरान 21 बार टीमों ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस सीजन यहां हुए पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन ठोक दिए थे। जवाब में राजस्थान ने भी 242 रन बना दिए।
हैदराबाद पंजाब का हेड टू हेड रिकॉर्ड
हैदराबाद और पंजाब के बीच अब तक कुल मिलाकर 23 मैच खेले गए हैं। इनमें से 16 हैदराबाद और 7 पंजाब ने जीते हैं। अगर हैदराबाद की बात करें तो यहां 9 बार दोनों टीमों का सामना हुआ है। इसमें से 8 मुकाबले हैदराबाद ने और महज 1 पंजाब ने जीता है। इस सीजन में पंजाब किंग्स ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और 1 में हार का सामना किया है। वहीं, SRH ने सिर्फ 1 मैच जीता है और 4 में हार झेली है।
हैदराबाद का मौसम
हैदराबाद में फैंस को पूरे मैच का एक्शन देखने को मिलेगा। आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। रात में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है।