IPL 2024: आईपीएल 2024 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रविवार को होगा। इस सीजन में पंजाब का ये आखिरी लीग मैच होगा। पंजाब की टीम प्लेऑफ की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और इस टीम की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ अपने अभियान का समापन करे। इस मैच में पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेलेंगे साथ ही पिछले कुछ मैचों में टीम की कप्तानी करने वाले सैम करन भी इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं। इस स्थिति में टीम की कप्तानी जितेश शर्मा करेंगे। पंजाब फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा शनिवार को की।
हैदराबाद के खिलाफ जितेश होंगे पंजाब के कप्तान
हैदराबाद के खिलाफ जितेश शर्मा बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे और सैम करन की जगह लेंगे जो इंग्लैंड वापस जा चुके हैं। जितेश शर्मा आईपीएल के इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। हालांकि जितेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में चयन होने के लिए दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन इस सीजन में उनकी फॉर्म में आई गिरावट की वजह से वो टीम में जगह बनाने में असफल रहे। जितेश शर्मा इस सीजन में पंजाब के तीसरे कप्तान होंगे।
इस सीजन में धवन के चोटिल होने के बाद माना जा रहा था कि टीम का कप्तान जितेश को बनाया जाएगा, लेकिन सैम करन को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बाद में भ्रम की स्थिति पैदा होने पर, पीबीकेएस के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने कहा कि जितेश को कभी भी आधिकारिक तौर पर टीम का उप-कप्तान नहीं बनाया गया था। संजय बांगड़ ने कहा था कि जितेश शर्मा टीम के आधिकारिक उप-कप्तान नहीं हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि सैम करन टीम की कप्तानी कर रहे हैं तो इस सीजन में जितेश उप-कप्तान होंगे। आपको बता दें कि पंजाब ने इस सीजन में अब तक खेले 13 मैचों में 5 मैच जीते हैं जबकि 8 मैचों में उसे हार मिली है।
