इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का 29वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में चेन्नई की ये तीसरी जीत है। उसने हैदराबाद को 168 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में डेविड वॉर्नर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी।

हैदराबाद के लिए केन विलियनसन 39 गेंद पर 57 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो 23 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर 13 गेंद पर 9 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हुए। मनीष पांडे (4) को ड्वेन ब्रावो ने रनआउट कर दिया। प्रियम गर्ग (16) को कर्ण शर्मा ने आउट किया। विजय शंकर (12) को ड्वेन ब्रावो ने आउट किया। सीएसके के लिए कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया।

SRH vs CSK: पहली ही गेंद पर आउट हुए फाफ डुप्लेसिस, 6 साल बाद की इतनी शर्मनाक बल्लेबाजी

चेन्नई के लिए शेन वॉटसन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। अंबाती रायुडू ने 41 रनों का योगदान दिया। सैम करन ने 31 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 10 गेंद पर तेजी से 25 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान धोनी ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 13 गेंद पर 21 रन बनाए। हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा, टी नटराजन और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

IPL 2020 Live Score, SRH vs CSK Live Cricket Score: