इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में रविवार (27 मई) को फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेली जाएगी। चेन्नई जहां 2 (सन 2010 और 2011) बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमा चुका है, वहीं हैदराबाद 2016 में इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुका है। चेन्नई ने क्वालीफायर-1 में फाफ डू प्लेसिस की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम हैदराबाद को मात दी थी। फाइनल में भी उनके ये खिलाड़ी विपक्षी टीम को हराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

अंबाती रायडू: इस बल्लेबाज ने 15 मैचों में 41.86 के एवरेज से 586 रन बनाए हैं। इस दौरान रायडू ने 33 छक्के और 52 चौके भी लगाए हैं। रायडू इस सीजन 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

DigitalWorld, TwoLittlePrincess, IPL 11, IPL, IPL2018, MS Dhoni, Suresh raina, Gracia, Ziva dhoni, gracia raina, sakshi dhoni, mahi, ziva dhoni, sportsman's kids

महेंद्र सिंह धोनी: चेन्नई के कप्तान धोनी ने 15 पारियों में 150.66 की स्ट्राइक के साथ 3 अर्धशतक की मदद से 455 रन ठोके हैं। इसमें उनके 30 छक्के और 24 चौके भी शुमार है। धोनी की गिनती विश्व के महानतम विकेटकीपर और मैच फिनिशर में होती है।

शेन वॉट्सन: ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने 14 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 438 रन बनाए हैं। वॉट्सन ने इस सीजन 27 छक्के और 33 चौके ठोके हैं। वॉट्सन अगर मैच के शुरुआती वक्त में टिक गए, तो उन्हें रोक पाना विपक्षी टीम के लिए बेहद कठिन होगा।

शार्दुल ठाकुर: इस गेंदबाज ने 12 मैचों में 262 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें 400 रन देकर कुल 15 विकेट चटकाए हैं। शार्दुल का इकॉनमी इस दौरान 9.16 का रहा है।

ड्वेन ब्रावो: वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 15 मैचों में 487 रन देकर 13 विकेट चटकाए हैं। ब्रावो ने बल्ले से 141 रन भी बनाए हैं। ये खिलाड़ी अहम मौके में टीम के लिए नायक साबित हो सकता है। इनके अलावा सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।