भारतीय विकेटकीपर इशान किशन का ह्यूमर बहुत शानदार है। वह काफी हाजरिजवाब है। जब उनके सामने अंपायर ने खुद खड़े होकर सवाल किया तो इशान ने यहां भी अपनी हाजिरजवाबी से सभी को हैरान किया। हालाकि इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को ट्रोल जरूर कर दिया।

इशान शुरुआत में करते थे बहुत अपील

पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी ने इशान किशन से उनके पुराने दिनों को लेकर सवाल किया था। चौधरी ने पूछा, ‘आप अब बदल गए हैं। पहले की तरह बहुत ज्यादा अपील नहीं करते हैं, जबकि शुरुआत दिनों में बहुत अपील करते हैं।’

इशान ने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि अंपायर अब अधिक समझदार हो गए हैं। अगर हम हर छोटी-छोटी बात पर अपील करते रहेंगे, तो वे वास्तविक आउट के फैसले को भी नॉट आउट दे सकते हैं।’ अंपायर ने इसके बाद इशान से कहा कि वह अपने मौजूदा आईपीएल कप्तान पैट कमिंस से इसे लेकर सीख सकते हैं।

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘अपील तभी करना बेहतर है जब आप इसके बारे में सुनिश्चित हों, और इससे अंपायरों में भी यह विश्वास पैदा होगा कि यह विकेटकीपर केवल तभी अपील करता है जब मामला वास्तव में नज़दीक हो। अगर मैं रिजवान की तरह अपील करना शुरू कर दूं तो आप लोग कभी आउट नहीं देंगे।’ पाकिस्तान के विकेटकीपर रिजवान पर बिना सोचे समझें जरूरत से ज्यादा अपील लेने का आरोप लगता है।’

इशान किशन ने यहां अंपायरिंग में सुधार को लेकर भी राय रखी। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो कुछ ऐसे अंपायर हैं जिन्हें अंपायरिंग करते देखकर हम भी खुश होते हैं। लेकिन सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है। मुझे लगता है कि आने वाले नए अंपायरों को शायद निर्णय लेते समय अधिक आत्मविश्वास होना चाहिए। उन्हें बहुत ज़्यादा नहीं सोचना चाहिए और अगर उन्हें लगता है कि आउट है, तो उन्हें फ़ैसला लेना चाहिए और अपील से प्रभावित नहीं होना चाहिए।’