पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। वह मैदान पर हो या उसके बाहर कई बार ऐसे मौके आए हैं जब गंभीर के लिए खुद के गुस्से पर काबू रखना मुश्किल हो जाता है। लेजेंड्स लीग क्रिकेट में भी ऐसा ही कुछ हुआ और इस हार गंभीर के गुस्से का शिकार बने पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत। मैच खत्म होने के बाद श्रीसंत ने गंभीर के द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द पर नाराजगी जाहिर की।

मैच के दौरान गंभीर-श्रीसंत के बीच हुई कहासुनी

गुजरात जायंट्स और इंडियन कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे ओवर में गंभीर और श्रीसंत के बीच कहासुनी हुई। इसी ओवर में गंभीर ने श्रीसंत की एक गेंद पर छक्का और एक पर चौका मारा था। श्रीसंत ने मैच के बाद बताया कि गंभीर उनके लिए उस शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे जिसे वह काफी पीछे छोड़ आए हैं। श्रीसंत ने बताया कि गंभीर उन्हें फिक्सर बुला रहे थे।

गंभीर पर फिक्सर बुलाने का आरोप

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर लाइव करते हुए कहा, ‘मुझे कई न्यूज चैनल फोन कर रहे हैं मैं एक बार फिर से सबकुछ साफ कर देना चाहता हूं। उनके पास बहुत पैसा है वह गलत खबर फैला सकते हैं। मैं आम आदमी हूं, मैं उन्हे कोई अपशब्द नहीं कहा, कोई गलत बात नहीं कही मैं बस यही पूछ रहा था कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही हंस रहा था। उन्होंने मुझे लाइव टेलीविजन पर फिक्सर कहा। तुम फिक्सर हो। उन्होंने इस भाषा का प्रयोग किया और जब अंपायर्स उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे तब भी उन्होंने ऐसे ही अंपायर्स से भी बात की। मैं वहां से हट गया लेकिन वह फिर भी बोलते रहे।’

पीआर की खबरों को बताया गलत

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कोई पीआर नहीं करने वाला हूं। हर न्यूज चैनल के पास जाकर नहीं कहूंगा। उनके लोग उन्हें सही दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं यही बोलूंगा कि मैंने अपनी तरफ से एक भी गाली नहीं दी। वह कई लोगों के साथ ऐसा कर चुके हैं। ओवर खत्म होने वाला था। उस ओवर में उन्होंने विकेट भी खोया। अब उनके लोग कह रहे हैं कि सिक्सर कहा था लेकिन यह सच नहीं है। उन्होंने सिर्फ फिक्सर कहा था। मेरी आपसे यही अपील है कि आप सच का साथ दें।’