कभी-कभी इंसान के साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाता है, जो उसकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख देता है। शायद यही वजह थी कि पांच बार की गोल्ड मेडलिस्ट लिया लेक्सिस (Lea Lexis) को एक चोट ने एडल्ट स्टार बनने को मजबूर कर दिया। लिया लेक्सिस पहली ऐसी खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें किसी मजबूरी के चलते ऐसा ‘गंदा काम’ करना पड़ा हो। आज यहां ऐसी ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्हें किसी न किसी मजबूरी के चलते एडल्ट इंडस्ट्री को अपनी रोजी-रोटी का साधन बनाना पड़ा।

लिया लेक्सिस (LEA LEXIS)

रोमानिया की लिया लेक्सिस एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री (Adult Film Industry) में एक बड़ा नाम हैं। हालांकि, यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक समय उनकी गिनती रोमानिया की बेहतरीन जिमनास्ट में की जाती थी। वह पांच बार नेशनल चैंपियन रहीं। हालांकि, एक चोट ने उन्हें एडल्ट स्टार बनने को मजबूर कर दिया। जब उन्हें चोट लगी थी, तब वह मजह 14 साल की थीं। लिया चोट से तो उबर गईं, लेकिन खेल में पुरानी लय नहीं हासिल कर पाईं। आखिरकार वह अमेरिका चली गईं और दुनिया की सबसे बड़ी एडल्ट स्टार में से एक बन गईं।

रेनी ग्रैसी (RENEE GRACIE)

ऑस्ट्रेलिया की पहली फुलटाइम महिला सुपरकार्स ड्राइवर रेनी ग्रैसी को रेसिंग छोड़ एडल्ट स्टार बनना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की इस पूर्व V8 सुपरकार ड्राइवर की मानें तो अब वह एक सप्ताह में ही 25 हजार डॉलर महीने कमा लेती हैं। ग्रैसी 2008 में पहली फुल-टाइम सुपरकार्स रेसर बनी थीं। 2015 तक उनका प्रदर्शन काफी ठीकठाक रहा। साल 2017 में उनके रिजल्ट बढ़िया नहीं रहे।

इस कारण स्पॉन्सर मिलना बंद हो गए। उनकी जगह दूसरे ड्राइवर्स ने ले ली। उनको गुजर-बसर करने के लिए कार गैराज में भी काम करना पड़ा। कुछ ही दिनों में ग्रैसी को समझ में आया कि यह सब बहुत दिनों तक चलने वाला नहीं। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में उन्होंने पैसा कमाने के लिए एडल्ट स्टार बनने का फैसला किया। हालांकि, अब खबर आ रही है कि वह फिर से मोटरस्पोर्ट में लौटना चाहती हैं।

चायना (CHYNA)

डब्ल्यूडब्ल्यूई की यह स्टार अब इस दुनिया में नहीं हैं। चायना 1990 और 2000 के शुरुआती दशक में डी-जेनेरेशन एक्स (D-Generation X) की मूल सदस्य हैं। हालांकि, इससे होने वाली आय से चायना का खर्चा नहीं चल पा रहा था। इस कारण वह एडल्ट स्टार बन गईं। उन्होंने पहले अपने पूर्व प्रेमी एक्स-पैक के साथ एक सेक्स टेप फिल्माया। इसके बाद वह इस राह पर आगे बढ़ती चली गईं। साल 2016 में चायना की मौत हो गई। वह उस समय भी एडल्ट इंडस्ट्री में एक्टिव थीं।

सनी उर्फ टैमी सिच (SUNNY or TAMMY SYTCH)

टैमी सिच को डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में सनी के रूप में प्रसिद्धि मिली। हालांकि, 1990 के दशक में रिंग को अलविदा कहने के बाद उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला किया। वह ऑनलाइन एडल्ट वेबसाइट्स के जरिए भी धन कमाती हैं। ‘द सन’ के मुताबिक, 48 साल की टैमी सिच एक साल में करीब ढाई लाख डॉलर कमा लेती हैं।

वेरोना वैन डे लेउर (VERONA VAN DE LEUR)

जिमनास्टिक में अपने प्रदर्शन से लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर करने वाली वेरोना वैन डे लेउर 2002 में डच स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर नामित किया गया था। हालांकि, जिमनास्ट के करियर में तब ठहराव आ गया, जब उन्हें गंभीर चोट लग गई। नीचे की स्पाइरल कॉर्ड में लगी चोट ने वेरोना को दो साल के लिए बेघर कर दिया।

पिता के साथ उनकी कानूनी लड़ाई चली। साल 2011 में ब्लैकमेल की दोषी पाए जाने के कारण एक साल वह जेल में भी रहीं। इसके बाद उन्होंने जीवनयापन के लिए एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा। एडल्ट स्टार बनने को लेकर उन्होंने सीएनएन से कहा था, ‘मुझे कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि मैं सड़कों पर रह रही थी… मैं इसे अब भी करूंगी। मुझे कोई पछतावा नहीं है।’

मेलो इमाई (MELO IMAI)

जापान की मेलो इमाई बहुत शानदार स्नोबोर्डर थीं। उन्होंने 2006 तुरिन विटंर ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान ही चोटिल होने के कारण वह सबसे आखिरी नंबर पर रहीं। स्वदेश लौटने पर उन्हें बहुत अपमान सहना पड़ा। वह डिप्रेशन में चली गईं और खेल को अलविदा कह दिया।

खेल छोड़ने के बाद उन्होंने पेट पालने के लिए बार में काम किया। नाइट क्लब में होस्टेस बनीं और बाद में एस्कार्ट सेवा देनी लगीं। इसके बाद एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया। उन्होंने बताया था, ‘ओलंपिक के बाद मैं क्लब में लोगों का मनोरंजन कर एक रात में 9,000 डॉलर तक कमा लेती थी।’