मोदी सरकार के नए खेल मंत्री किरण रिजिजू मंगलवार (4 जून) को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान वह रिंग में उतरे और 5 बार की बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन व ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मैरीकॉम के साथ बॉक्सिंग में भी हाथ आजमाए। खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में मौजूद साइक्लिंग और जिमनैस्टिक्स के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। इस दौरान रिजिजू ने कहा कि मुझे हमारे प्रीमियर बॉक्सरों कलई श्रीनिवासन, मैरीकॉम समेत अन्य खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। वे सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रिजिजू ने खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉम्पिटिशन के लिए जरूरी संसाधन और मदद मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया।
पदक संख्या में सुधार करने के लिए करेंगे कामः खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार आने वाले ओलिंपिक खेलों में भारत की पदक संख्या में सुधार करने के लिए काम करेगी और देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान करेगी। मीडिया से बातचीत के दौरान रिजिजू ने कहा, ‘जिस तरह का समर्थन सरकार खेल को दे रही है, उससे मुझे विश्वास है कि अगले 4-8 साल में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के दौरान हम जबरदस्त सुधार करेंगे, जिससे मेडल की संख्या में बढ़ोतरी हो सके।’
National Hindi News, 05 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
सिर्फ कार्यक्रमों से नहीं मिलेगा खेल संस्कृति का बढ़ावा: रिजिजू ने कहा, भारत में केवल कार्यक्रमों का आयोजन करके खेल संस्कृति को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता। हमें इससे आगे बढ़ना चाहिए और नागरिकों के बीच इस खेल संस्कृति को बढ़ाना चाहिए। मैं यहां सुविधाओं के मानक से संतुष्ट हूं। सभी खेलों में सुधार होना चाहिए। मैं बदलाव लाने का वादा करता हूं, जो किसी क्रांति लाने से कम नहीं है।’
Bihar News Today, 05 June 2019 Live Updates: बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
हम सब एक टीमः रिजिजू ने कहा, ‘मैं सभी खेल संघों को बताना चाहता हूं कि हम एक टीम हैं। हमारे बीच कोई बंटवारा कोई गुटबाजी और गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। हमें टेबल के एक ही तरफ बैठना चाहिए, क्योंकि हम एक टीम हैं। हम टीम इंडिया हैं।’
खेलो इंडिया प्रोजेक्ट पर भी की बातः सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘खेलो इंडिया’ पर बात करते हुए रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी के इस प्रोजेक्ट ने गेम्स देशभर में लोकप्रिय कर दिए हैं। अब हर कोई ‘खेलो इंडिया’ के बारे में बात करता है। मेरा कर्तव्य इस प्रोजेक्ट को देश के कोने-कोने पर पहुंचाना है।’

