स्पेन की एक कोर्ट ने बुधवार को दुनिया के बेस्‍ट फुटबॉलर्स में एक रहे लियोनेल मैसी को 21 महीने की सजा सुनाई है। यह सजा उन्हें टैक्स विवाद मामले में सुनाई गई है। साथ ही कोर्ट ने उन पर करीब 15 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने मैसी के पिता को भी 21 महीने की सजा सुनाई है। मैसी के पिता पर 11.21 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

[football-scorecard-to-post league=”epl” id=19652]

Read Also: रिटायर हुए मैसी: बार्सिलोना ने नहीं कराया होता इलाज तो फुटबॉल से दूर ही रहता यह महान खिलाड़ी

बता दें, कुछ दिन पहले ही मैसी ने कोपा अमेरिका कप के फाइनल में हार के बाद संन्‍यास का एलान किया था। फाइनल मैच में मैसी पैनल्टी गोल करने से चूक गए थे। अर्जेंटीना को 4-2 से चिली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Read Also: मैसी से मिलने को बेताब 5 साल के मुर्तजा, प्लास्टिक की T-shirt पहने देख नम हुई मैसी के फैंस की आंखें

इन दिनों फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की प्लास्टिक निर्मित जर्सी पहने हुए एक नन्हा-मुन्हा अफगानी बच्चे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोटो की कहानी से चीन के इंटरनेट उपयोगकर्ता काफी प्रभावित हुए हैं। दक्षिण-पश्चिमी काबुल के गजनी प्रांत के ग्रामीण इलाके में रहने वाला 5 साल का नन्हां मुर्तजा अहमादी अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी का बहुत बड़ा फेन है। (Photo-Agency)
इस फोटो से प्रभावित हुए कई लोगों ने देश में संघर्ष की समाप्ति की भी कामना की। (Photo-Agency)
लेकिन, अफसोस उसके परिवार की उसके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी की जर्सी खरीदने की हैसियत नहीं है। इसलिए मुर्तजा के बड़े भाई 15 साल के हुमायूं ने उसके लिए मेसी के नाम की एक प्लास्टिक की जर्सी बनाई। (Photo-Agency)
इसे पहनने के बाद न सिर्फ वह मेसी के फैंस के बीच लोकप्रिय हो गया बल्कि हम ये भी उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही मैसी भी इस बच्चे से रूबरू होंगे। (Photo-Agency)
अपने पिता के साथ नन्हें मुर्तजा। (Photo-Agency)
पिता की गोद में मैसी के बड़े फेन मुर्तजा। (Photo-Agency)