इन दिनों फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की प्लास्टिक निर्मित जर्सी पहने हुए एक नन्हा-मुन्हा अफगानी बच्चे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोटो की कहानी से चीन के इंटरनेट उपयोगकर्ता काफी प्रभावित हुए हैं। दक्षिण-पश्चिमी काबुल के गजनी प्रांत के ग्रामीण इलाके में रहने वाला 5 साल का नन्हां मुर्तजा अहमादी अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी का बहुत बड़ा फेन है। (Photo-Agency) -
इस फोटो से प्रभावित हुए कई लोगों ने देश में संघर्ष की समाप्ति की भी कामना की। (Photo-Agency)
-
लेकिन, अफसोस उसके परिवार की उसके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी की जर्सी खरीदने की हैसियत नहीं है। इसलिए मुर्तजा के बड़े भाई 15 साल के हुमायूं ने उसके लिए मेसी के नाम की एक प्लास्टिक की जर्सी बनाई। (Photo-Agency)
-
लिहाजा मुर्तजा के लिए उनके भाई हुमायु द्वारा दिया गया ये तोहफा उसके लिए बेहद अहमियत रखने वाला उपहार है। (Photo-Agency)
-
इसे पहनने के बाद न सिर्फ वह मेसी के फैंस के बीच लोकप्रिय हो गया बल्कि हम ये भी उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही मैसी भी इस बच्चे से रूबरू होंगे। (Photo-Agency)
अपने पिता के साथ नन्हें मुर्तजा। (Photo-Agency) पिता की गोद में मैसी के बड़े फेन मुर्तजा। (Photo-Agency)
