लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता एम सी मेरीकॉम सहित भारत के छह मुक्केबाजों ने रविवार को यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के पहले सत्र में आसान जीत दर्ज के साथ फाइनल में जगह बनायी। चोट से उबरने के बाद वापसी कर रही मेरीकॉम ने सेमीफाइनल में महिलाओं के 51 किग्रा भार वर्ग में 40 सेकेंड से भी कम समय में बांग्लादेश की शमीमा अख्तर को बाहर का रास्ता दिखाया। फाइनल में उनका मुकाबला एशियाई चैंपियनशिप की विजेता श्रीलंकाई अनुशा दिलरूक्शी से होगा। अनुशा ने नेपाल की मीनू गुरूंग को हराया। महिलाओं के 75 किग्रा में पूजा रानी भी फाइनल में पहुंच गयी हैं जहां उन्हें श्रीलंका की आंदरावीयर निलांती से भिड़ना है।
पुरुष वर्ग में एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) ने श्रीलंका के तिवाना रणसिंघे को 3-0 से हराया। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा (56 किग्रा) ने बांग्लादेश के मोहम्मद ओहिदुजम्मान को उनके लंबे कद का फायदा नहीं उठाने दिया और तीनों दौर में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनायी जहां उनका मुकाबला श्रीलंका के डब्ल्यू रूवान तिलिंगा से होगा।
विकास कृष्ण ने 75 किग्रा में अफगानिस्तान के फोलाद एस वाली को जबकि मनोज कुमार (64 किग्रा) ने शेरिंग वांगचुक को 3-0 के समान स्कोर से हराकर फाइनल में जगह बनायी। विकास फाइनल में पाकिस्तान के तनवीर अहमद से जबकि मनोज श्रीलंका के दिनिडु संपारमदु से भिड़ेंगे।