साउथ अफ्रीका अंडर 19 क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज जोरीन वैन शल्कविक ने 25 जुलाई यानी शुक्रवार को रिकॉर्ड बुक में अपना दर्ज करा लिया। जोरीन यूथ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ये कमाल जिम्बाब्वे अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ किया और उनकी पारी के दम पर साउथअफ्रीका ने इस टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया।

वैभव से पहले जोरीन ने कर दिया कमाल

जोरीन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पारी में 153 गेंदों पर 19 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 215 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 385 रन बनाए और यूथ वनडे इतिहास में ये इस टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। जोरीन ने ये उपलब्धि तब हासिल की जब कुछ दिन पहले भारतीय अंडर 19 टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में 200 रन तक पहुंचने की इच्छा जाहिर की थी।

वैभव यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने की इच्छा ही जाहिर कर सके, लेकिन उनसे पहले साउथ अफ्रीका के जोरीन ने ये कमाल कर भी डाला। जोरीन की ये पिछले तीन दिनों में दूसरी बड़ी पारी थी। इससे पहलेउन्होंने बेनोनी में बांग्लादेश अंडर 19 टीम के खिलाफ नाबाद 164 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ वो अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ ही रहे थे कि खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया और साउथ अफ्रीका को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत उस मैच में 14 रन से जीत मिली।

यूथ वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर जोरीन के नाम

जोरीन से पहले साउथ अफ्रीका की तरफ से यूथ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जैक्स रूडोल्फ के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2000 में नेपाल के खिलाफ नाबाद 156 रन बनाए थे। वहीं यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के हसिथा बोयागोडा के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2018 में केन्या की टीम के खिलाफ 191 रन बनाए थे। अब जोरीन ने हसिथा को पीछे छोड़ दिया और यूथ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।