दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ होने वाली छह मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के सीनियर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट के कारण भारत के खिलाफ एक फरवरी से शुरू हो रही छह वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। सीरीज का पहला मैच यहां एक फरवरी से खेला जाएगा जिसके बाद दूसरा मैच चार फरवरी (सेंचुरियन) और तीसरा मैच सात फरवरी (केप टाउन) में होगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की वेबसाइट के मुताबिक भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डिविलियर्स की अंगुली चोटिल हो गई जिसे पूरी तरह ठीक होने में दो सप्ताह का समय लगेगा। उन्होंने बताया, ‘सीएसए की चिकित्सा टीम को उम्मीद हैं कि डिविलियर्स 10 फरवरी को वांडरर्स में खेले जाने वाले चौथे एकदिवसीय के लिये फिट हो जाएंगे।’ चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं करने का फैसला किया है।
वहीं सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘जोहानिसबर्ग टेस्ट में जीत के बाद उत्साह से ओतप्रोत भारतीय टीम छह एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में कड़ा मुकाबला करके यहां अपने रिकार्ड में सुधार करना चाहेगी।’ डुमिनी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘भारत वनडे में बेजोड़ टीम है और वे इस प्रारूप में दुनिया में किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। आप उनसे किसी भी समय कमतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। उनकी टीम में कुछ नए चेहरे हैं और युवा खिलाड़ी भी हैं लेकिन उनके पास कौशल की कमी नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में उन्हें खुद को परखने का मौका मिला है और वे श्रृंखला में प्रतिस्पर्धी होंगे। भले ही हमने पहले दो टेस्ट मैच जीत लिये थे लेकिन भारत प्रतिस्पर्धा में बना रहा और एक चोटी की टीम में आप यही देखना चाहते हो।’ टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमों को गेंदबाजों की अनुकूल पिचों पर संघर्ष करना पड़ा लेकिन डुमिनी ने कहा कि वनडे में बल्लेबाजों के अनुकूल पिचें होंगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिचें बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होंगी। मैच संभवत: बड़े स्कोर वाले होंगे। वनडे क्रिकेट में बल्ले और गेंद से अच्छी साझेदारियां काफी महत्व रखती हैं। जो भी टीम इसमें सफल रहती है उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी।’

