दक्षिण अफ्रीका के जाने-माने स्पिनर इमरान ताहिर ने बुधवार (तीन अक्टूबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी कातिलाना गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया। उन्होंने इस मुकाबले में हैट्रिक ली और वनडे फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले चौथे प्रोटियाज खिलाड़ी बन गए। वह इसी के साथ वनडे में सबसे अधिक उम्र में हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। मानगॉन्ग ओवल मैदान में हुए दूसरे वनडे में उन्होंने छह ओवर्स में 24 देकर छह विकेट चटकाए। ताहिर से पहले दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में तीन गेंदबाजों ने हैट्रिक ली थी, जिनमें चार्ल लैंगवेल्ट, जेपी ड्युमिनी और कसीगो रबाडा के नाम शामिल हैं।

ताहिर ने हैट्रिक का खाता शॉन विलियम्स के विकेट के साथ खोला था। लेग स्पिनर ने उन्हें 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। अगले ओवर में उन्होंने पीटर मूर और ब्रैंडन मैवुटा को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। वीडियो में देखिए ताहिर की कातिलाना स्पिन गेंदबाजी का जलवा-

https://twitter.com/gabreilklause58/status/1047634612967624704

आपको बता दें कि इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। हालांकि, टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उनके धड़ाधड़ सात विकेट गिरते चले गए। मगर आगे डेल स्टेन ने 85 गेंदों पर 60 रन देश के लिए जुटाए और टीम का कुल 198 रन तक पहुंचाया। जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम 100 रन भी नहीं बना पाई और महज 78 पर ढेर हो गई। ऐसा ताहिर की स्पिन गेंदबाजी के कमाल के कारण हुआ।

टीम के प्रदर्शन पर प्रोटियाज कप्तान ड्युमिनी ने मीडिया से कहा, “पिच अच्छी नहीं थी। हम जिस स्थिति में 198 रन तक पहुंचे, वह अच्छी थी। डेल का मैच में चलना (रन बनाना) और गेंदबाजों का सामना करना अपवाद था।” लेकिन उन्होंने टीम के गेंदबाजों की तारीफ भी की। बोले, “गेंदबाजी शानदार थी। डेल और ताहिर ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हम फिर से उम्मीद जताते हैं कि पार्ल में पिच ऐसी हो, जहां पर अधिक रन बनाए जा सकें।”