SA vs WI, South Africa vs West Indies: वर्ल्ड कप 2019 में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आज यानी कि 10 जून को एक और रोमांचक मुकाबला इस महासमर में दो धाकड़ मानी जा रही टीम साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। इस मैच में विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। साउथ अफ्रीका की अगर बात करें तो विश्वकप 2019 का सफर उनके लिए काफी निराशाजनक रहा है और शुरुआती तीनों मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि विंडीज की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उसने धमाकेदार जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका को अपनी पहली जीत की तलाश होगी तो वहीं विंडीज टीम जीत की पटरी पर वापस आना चाहेगी। साउथ अफ्रीका की अगर बात करें तो लुंगी एनगिडी का चोटिल होना इस टीम के लिए काफी निराशाजनक है हालांकि इमरान ताहिर शानदार लय में दिख रहे, साउथ अफ्रीका को अपनी बल्लेबाजी में धार लाने की जरूरत है। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो उसके बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं जबकि गेंदबाजी में थॉमस के ऊपर काफी दारोमदार होगा। इस मैच में दोनों टीमों में इन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
LIVE Cricket Score, SA vs WI Live Cricket Score Online
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः
साउथ अफ्रीकाः हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), फाफ डु प्लेसिस (सी), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, बेयूरन हेंड्रिक।
वेस्टइंडीजः क्रिस गेल, शाई होप (डब्ल्यू), डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (सी), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, केमर रोच, शेल्डन कैटरेल, ओशन थॉमस।
South Africa vs West Indies Live Cricket Score Streaming Online

Highlights
टॉस जीतकर इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कितना बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं।
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले का टॉस अब से बस कुछ ही देर में होने जा रहा है। देखना होगा कि आखि दोनों टीमें किन बदलावों के साथ मैदान में उतरती हैं।
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी को भी अपने बल्ले से दम दिखाना होगा। साउथ अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी जरूरी है।
आईपीएल में अपना कहर दिखाने वाले आंद्रे रसेल वर्ल्ड कप में भी धमाल मचाते दिख रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका बल्ला गरज सकता है। देखना होगा कि आखिर वो आज किस लय में बल्लेबाजी करते हैं।
साउथ अफ्रीका के स्टार और अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला की अगर बात करें तो उनका बल्ला इस सीरीज में खामोश रहा है। देखना होगा कि आखिर आज बेहद अहम मुकाबले में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
साउथ अफ्रीका जहां अपने शुरुआती तीनों मुकाबले हार गया है तो वहीं विंडीज को भी अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों को जीत की तलाश होगी। देखना होगा कि आज आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।
इस वर्ल्ड कप में विंडीज क की टीम की अगर गेंदबाजी की बात करें तो उसकी सबसे मजबूत कड़ी की बात करें तो ओशेन थॉमस कमाल की लय में नजर आ रहे हैं। देखना होगा कि आखिर आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।
वेस्टइंडीज के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और अपना आखिरी वर्ल्ड कप मैच खेलने जा रहे क्रिस गेल से आज के मैच में तूफानी पारी की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज उनके खिलाफ किस तरह की रणनीति बनाते हैं।
विंडीज की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी काफी मजबूत मानी जा रही है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की नजर होगी कि वो किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक मैदान में न टिकने दें। कगिसो रबाडा से साउथ अफ्रीका को काफी उम्मीदें होंगी।
साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसके सलामी बल्लेबाज और अच्छी लय में दिख रहे क्विंटन डिकॉक को एक कमाल की पारी खेलनी होगी। इस मैदान पर बड़े स्कोर बनते हैं ऐसे में डिकॉक के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।