SA vs SL, South Africa vs Sri Lanka, 3rd ODI Match Playing 11: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम करने के बाद श्रीलंकाई टीम वनडे सीरीज में लड़खड़ाती नजर आ रही है। टीम सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले को गंवा चुकी है। ऐसे में तीसरे और निर्णायक मैच में टीम के खिलाड़ियों की कोशिश वापसी पर होगी। सीरीज में बने रहने के लिए लसिथ मलिंगा की कप्तानी में टीम के खिलाड़ियों को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश पहले दो मैचों की तरह इस मैच को भी अपने नाम करने की होगी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर, क्विंटन डि कॉक और कप्तान फॉफ डू प्लेसिस लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन-
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर।
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), थिसारा परेरा, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुसल परेरा, विश्व फर्नांडो, अकिला धनंजय, कुसल मेंडिस, कासना राजिथा, अविष्का फर्नांडो, ओशदा फर्नांडो।
थोड़ी देर में टॉस होगा। पिच को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा पहुंच सकता है। ऐसे में दोनों कप्तानों की कोशिश टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की होगी।
इमरान ताहिर के लिए यह सीरीज अब तक शानदार रहा है। पहले दो वनडे मुकाबले में ताहिर की गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आए हैं। दक्षिण अफ्रीका को ताहिर से इस प्रदर्शन को बरकरार रखने की उम्मीद होगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घर में काफी मजबूत मानी जाती है। ऐसे में उसे हराना श्रीलंका के लिए आसान नहीं होगा। श्रीलंकाई टीम के लिए निरोशन डिकवेला तिरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
श्रीलंका के गेंदबाजों को भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पहले दो मुकाबलों के दौरान गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई, ऐसे में जीत के लिए शुरुआती ओवर में विकेट चटकाना होगा।
श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर वापस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। श्रीलंकाई बल्लेबाजों को टेस्ट की तरह वनडे में भी कुछ अलग करके दिखाना होगा।