पाकिस्तान ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मुकाबले में 81 रन से मात दी और सीरीज अपने नाम की। मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से भिड़ते नजर आए। मैदान पर खिलाड़ियों की यह लड़ाई काफी बढ़ती हुई नजर आई, जिसके बाद बाबर आजम को बीच बचाव करना पड़ा।

क्लासेन से हुई राउफ की बहस

मामला साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के समय का है। हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे। हारिस राउफ 26वां ओवर डालने आए। क्लासेन राउफ के गेंद फेंकने के अंदाज से नाराज थे। राउफ ने उन्हें कुछ कहा जिसके बाद हेनरिक क्लासेन को उनसे बहस करने लगे।

इसी दौरान पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान भी वहां पहुंचे। उन्होंने क्लासेन से अंग्रेजी में कुछ कहा जिसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज और भड़क गया। दोनों के बीच काफी बहस होती नजर आई। रिजवान अंगुली दिखाते हुए क्लासेन से बात कर रहे थे। मामल बढ़ता देख अंपायर और फिर बाबर आजम वहां पहुंचे। बाबर ने वहां पहुंचकर पहले राउफ को पीछे किया जो कि बहस में कूदने को तैयार थे। वहीं बाबर ने हाथ लगाकर क्लासेन को भी पीछे किया।

ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दी मात

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 81 रन से हराकर विदेशी सरजमीं पर लगातार दूसरी वनडे श्रृंखला जीत ली। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने के बाद पाकिस्तान ने एक मैच बाकी रहते दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से मात दी। बाबर आजम, कप्तान मोहम्मद रिजवान और हरफनमौला कामरान गुलाम के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तानी टीम ने 329 रन बनाये।

Yearender 2024: हार्दिक पंड्या की कप्तानी से लेकर विनेश के डिस्क्वालिफाई होने तक, पढ़ें साल के सबसे बड़े खेल विवाद

फॉर्म में लौटे बाबर आजम

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 44वें ओवर में 248 रन पर आउट हो गई। हेनरिक क्लासेन ने 97 रन बनाये। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने तीन ओवर में तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया। पाकिस्तान के लिये अच्छी बात बाबर का फॉर्म में लौटना भी रही जिन्होंने मई के बाद किसी भी प्रारूप में पहला अर्धशतक जड़ते हुए 95 गेंद में 73 रन बनाये । पिछले 13 महीने में वनडे में यह उनका पहला अर्धशतक है ।