South Africa vs Pakistan, SA vs Pak 3rd T20 Cricket Match, Playing 11 Score Updates: आखिरी टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित
किया था। पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। मेजबान टीम की तरफ से क्रिस मोरिस ने 29 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा रेजी वान देर दसेन 41 रन अपनी टीम के लिए बनाने में सफल रहे। दक्षिण अफ्रीकी टीम के शुरुआती और पुछल्ले बल्लेबाज बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके जिसका खामियाजा टीम ने हार से भुगता।

 प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, जामनमैन मालन, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, लुथिप सिपामला, बेउरन हेंड्रिक, जूनियर डाला, तबरेज शम्सी।।

पाकिस्तान: बाबर आजम, फखर ज़मान, हुसैन तलत, आसिफ अली, शोएब मलिक (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अमीर।

Live Blog

Highlights

    20:27 (IST)06 Feb 2019
    बल्लेबाजों के लिए चुनौती

    पहला मैच 6 वहीं दूसरा मुकाबला 7 रन से गंवाने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों की साख इस मैच में दांव पर लगी है। पाकिस्तान ने दोनों ही मैचों में शुरुआत बेहतरीन की, लेकिन मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों के खराब फॉर्म की वजह से टीम को निराशा ही हाथ लगी।

    20:10 (IST)06 Feb 2019
    मिलर से निपटना नहीं होगा आसान

    दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर की कप्तानी में खतरनाक दिखाई पड़ रही है। कप्तानी का भार मिलने के बाद से मिलर खुद विपक्षी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत साबित हो रहे हैं।

    19:54 (IST)06 Feb 2019
    गलती से बचना चाहेंगे पाक बल्लेबाज

    बुधवार को होने वाले इस मुकाबले को पाकिस्तान सम्मान के लिए खेलेगी। शुरुआती दोनों मैचों में मिली हार से टीम के मनोबल पर फर्क पड़ा है।

    19:39 (IST)06 Feb 2019
    टीम के लिए जीत जरूरी

    पिछले तीन साल के दौरान पहली बार किसी टी-20 सीरीज में हार का सामना करने वाली पाकिस्तान की टीम इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी।

    19:25 (IST)06 Feb 2019
    पाक के लिए सम्मान की लड़ाई

    सरफराज अहमद की गैकमौजूदगी में शोएब मलिक अपनी कप्तानी में टीम को अंतिम मुकाबले में जीत दिलाना चाहेंगे। मलिक टीम में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं।

    18:15 (IST)06 Feb 2019
    सरफराज को वापसी की उम्मीद

    निलंबित पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब उनका निलंबन खत्म हो जायेगा तो वह टीम की कप्तानी कर पायेंगे।

    17:52 (IST)06 Feb 2019
    मिलर से रहना होगा सावधान

    डेविड मिलर पाकिस्तानी टीम के लिए दोनों मैचों में मुसीबत बने। जहां पहले मैच में मिलर ने अपनी शानदार फील्डिंग ने पाकिस्तानी टीम को पस्त किया था, वहीं रविवार को दूसरे टी20 उन्होंने बल्ले से दम दिखाया।

    17:36 (IST)06 Feb 2019
    बाबर आजम को दिखाना होगा दम

    पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम पिछले दोनों मुकाबलों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। पहले दोनों मुकाबलों में बाबार टीम को बेहतर शुरुआत देने का कम कर चुके हैं।