South Africa vs Pakistan, SA vs Pak 2nd T20 Today Cricket Match, Playing 11 : साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के बीच तीन टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है। पहले मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में सीरीज पर कब्जा जमाने के लिहाज से ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। एक तरफ साउथ अफ्रीका इस मैच में जीत हासिल कर जहां सीराज पर कब्जा जमाना चाहेगा तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगा।

पहले मैच की बात करें तो उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान डु प्लेसिस और हेंड्रिक्स के अर्धशतकों की बदौलत 192 रनों का लक्ष्य पाक को दिया था जिसके जवाब में पाक की टीम 186 रन ही बना सकी। ऐसे में इस बेहद अहम मुकाबले में कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवनः जनमन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, लुओ सिपामला, बेयूर हेंड्रिक, जूनियर डाला, तबरेज शम्सी।

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवनः इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, हुसैन तलत, शोएब मलिक , मोहम्मद रिजवान , इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, उस्मान शिनवारी और शाहीन शाह अफरीदी।

Live Blog

18:03 (IST)03 Feb 2019
प्रतिबंध समाप्त होने के बाद पाकिस्तान की कप्तानी करने की उम्मीद: सरफराज

निलंबित पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब उनका निलंबन खत्म हो जायेगा तो वह टीम की कप्तानी कर पायेंगे। सरफराज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ डरबन में 22 जनवरी को दूसरे वनडे के दौरान नस्लीय टिप्पणी करने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चार मैचों का निलंबन लगाया था।

17:24 (IST)03 Feb 2019
बल्लेबाजों से होगी उम्मीद

पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम रविवार को जोहान्सबर्ग में दमदार वापसी करने के लिए बेताब होगी। टीम पिछले मैच को जीतने से महज 6 रनों से चूक गई थी।

17:01 (IST)03 Feb 2019
पाक के लिए जीत जरूरी

पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो का मुकाबला बन गया है। पाकिस्तान को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे हर हाल में आज मैच में जीत दर्ज करना होगा। 

16:40 (IST)03 Feb 2019
पहले मैच का ऐसा रहा हाल

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 192 रन बनाए। न्यूलैंड्स पर यह किसी टीम द्वारा सर्वाधिक स्कोर हा। जवाब में पाकिस्तान नौ विकेट पर 186 रन ही बनाकर मैच छह रन से हार गई।