सेंचुरियन में आज यानी की 16 फरवरी को साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी तो दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। ऐसे में सीरीज पर कब्जा जमाने के लिहाज से दोनों टीमें आज दम दिखाती नजर आएंगी।
पिछले दोनों मैच की बात करें तो दोनों ही मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। दूसरे मैच में तो डिकॉक की तूफानी पारी और 17 गेंद में फिफ्टी के चलते भी इंग्लैंड ने मैच जीत लिया। इस मुकाबले में भी दोनों टीमों से धमाल देखने को मिलेगा। ऐसे में इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें उतरी हैं।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवनःक्विंटन डी कॉक , टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वाइन प्रीटोरियस, एंडिले फेहलुकवे, डेल लेयन, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्टुइनिन।
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवनःजेसन रॉय, जोस बटलर (डब्ल्यू), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, इयोन मोर्गन (सी), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड।
इस फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों में एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता। इसके साथ ही दोनों टीमें बड़े बदलाव के साथ भी उतर सकती हैं।
इस फाइनल मुकाबले में जोस बटलर के बल्ले से एक आतिशी पारी देखने को मिल सकती है। वहीं, गेंदबाजी में भी कुरेन और मार्क बुड दम दिखा सकते हैं।
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस फाइनल मैच में कांटे की टक्कर के साथ रोमांचक जंग भी देखने को मिल सकती है। डिकॉक और जेसन रॉय पर निगाहें होंगी।
पिछले मैच में डिकॉक के साथ ही दुसैन ने भी कमाल की पारी खेली थी। इस अहम और निर्णायक मुकाबले में भी उनसे आतिशी पारी की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर इंग्लैंड की टीम किस रणनीति के साथ उनके खिलाफ खेलती है।
पहले दोनों ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। ऐसे में सीरीज के लिहाज से अहम इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
इंग्लैंड के साथ खेली गए दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विटन डिकॉक ने 17 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। उन्होंने आतिशी पारी भी खेली थी। लेकिन इंग्लैंड ने इस मुकाबले को जीत लिया था। लेकिन इस मैच में डिकॉक से एक बार फिर आतिशी पारी की उम्मीद होगी।