ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज चल रही है। इस पूरी सीरीज में अगर कोई क्रिकेटर सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वह हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर। डरबन में खेले गए पहले मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के साथ हुई बहस के बाद अब दूसरे मैच के दौरान भी वॉर्नर खबरों में बने हुए हैं। इस बार किसी से बहस को लेकर नहीं, बल्कि हाथ में लगे बैंडेज के कारण उनके बारे में चर्चा की जा रही है। दरअसल, पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर के बायें हाथ पर बैंडेज लगा दिखाई दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका ने इस मामले में अधिकारियों से शिकायत की है और कथित तौर पर वॉर्नर के ऊपर गेंद से गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वॉर्नर ने बैंडेज का इस्तेमाल करते हुए गेंद में गड़बड़ी की।

इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच रेयान हैरिस ने वॉर्नर का बचाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका के आरोपों को खारिज किया है। स्पोर्ट्स संडे के मुताबिक उन्होंने कहा कि वॉर्नर को अंगुलियों में कई बार चोट लग चुकी है, जिसके कारण उन्होंने हाथ में बैंडेज बांधा। उन्होंने विरोधी टीम के आरोपों को तुच्छ बताते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके आरोपों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि वह लोग एक बार फिर वॉर्नर को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं।’ रेयान का कहना है कि वह लोग एक बार फिर डेविड वॉर्नर को उकसाना चाह रहे हैं।

बता दें कि पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन डेविड वॉर्नर और डि कॉक के बीच ड्रेसिंग रूम के पास जमकर बहस हो गई थी। दोनों की कहासुनी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक डि कॉक ने वॉर्नर की पत्नी कैंडिस को लेकर कुछ ऐसा कहा था जिसे सुनकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जमकर भड़क गए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी कहा था कि डि कॉक ने डेविड वॉर्नर के व्यक्तिगत जीवन को लेकर कोई टिप्पणी की थी।