वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मुश्किलों का सामना करके यह जीत मिली। इस छोटे से लक्ष्य के लिए ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट गंवाने पड़े। अंत में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की जोड़ी ने टीम को जीत दिलाई।
यह ‘मैच ऑफ द टूर्नामेंट’ था- वसीम अकरम
मैच भले ही लो स्कोरिंग रहा हो, लेकिन इस मुकाबले में रोमांच का तड़का भरपूर लगा। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने इस मैच को ‘मैच ऑफ द टूर्नामेंट’ करार दिया है। वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा कि मेरे हिसाब से यह ‘मैच ऑफ द टूर्नामेंट’ था, क्योंकि इस मुकाबले में बल्ले और गेंद की अच्छी लड़ाई देखने को मिली।
क्या कहा वसीम अकरम ने?
वसीम अकरम ने कहा, “मेरे लिए यह ‘मैच ऑफ द टूर्नामेंट’ था। यह अलग ही लेवल का फन था।” अकरम ने कहा कि पिच पर स्पिनर्स को बहुत अधिक मदद मिल रही थी। केशव महाराज और तबरेज शम्सी लो स्कोर को भी अच्छे डिफेंड कर रहे थे। गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार थी और इसे देखना हमेशा मजेदार होता है।
ऑस्ट्रेलिया के हाथ से जा सकता था मैच
बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 212 रन बनाए थे। जवाब में 213 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 137 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। अफ्रीकी स्पिनर्स को पिच से जिस तरह की मदद मिल रही थी उसे देखते हुए यह लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के हाथ से मैच फिसल सकता है, लेकिन अंत में स्टार्क और पैट कमिंस ने संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।