ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 164 रन से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 417 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 34.5 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
क्लासेन के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया
5 वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कि गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहतरीन हुई। पहले विकेट के लिए ही हेंडरिक्स और डिकॉक के बीच 64 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद हेनरिक क्लासेन के तूफान के आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइनअप के परखच्चे उड़ गए।
क्लासेन और मिलर के बीच 222 रन की साझेदारी
हेनरिक क्लासेन ने मात्र 83 गेंद में 174 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 13 ही छक्के जड़े। क्लासेन का स्ट्राइक रेट 209.64 का रहा। क्लासेन के अलावा डेविड मिलर ने भी 182 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद में 82 रन ठोक दिए। मिलर ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए। क्लासेन और मिलर के बीच सिर्फ 94 गेंद में 222 रन की साझेदारी हुई। वान दुर दुसैन ने भी 65 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
417 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर भी नहीं टिक सकी। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही खराब रही। 16 के स्कोर पर डेविड वार्नर आउट हो गए थे। इसके बाद 22 के स्कोर पर मिचेल मार्श भी पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के पहले तीन विकेट 87 के स्कोर पर ही गिर गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 99 रन की पारी खेली। इस दौरान वह शतक से बस 1 रन दूर रह गए। कैरी वनडे में 99 पर आउट होने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने।
लुंगी एनगिडी की बेहतरीन गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाजी में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए। एनगिडी ने डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, टिम डेविड और नाथन एलिस के विकेट चटकाए। नाथन एलिस का विकेट कगिसो रबाडा के एक बेहतरीन कैच की बदौलत मिला। रबाडा ने फाइन लेन पर अपने पीछे की तरफ दौड़ लगाते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा। एनगिडी के अलावा कगिसो रबाडा ने 3 विकेट चटकाए जबकि मार्को जेनसेन और केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला।