साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यूलैंड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शानदार पारी खेली। मार्करम ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 84 रन बनाए, जिसे देख भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बेहद खुश हो गए। कोहली ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रसन्नता का इजहार तक कर दिया। पहली पारी के आधार पर बढ़त मिलने के बाद चायकाल तक साउथ अफ्रीका सेकेंडे इनिंग में मेहमान टीम पर 207 रन की लीड बना ली थी।
अंतर्राष्टीय करियर पर एक नजर: 4 अक्टूबर 1994 को सेंचुरियन में जन्मे दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्करम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 28 सिंतबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ की थी। मार्करम ने अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में वह 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 811 रन बना चुके हैं। इस दौरान मार्करम का सर्वाधिक स्कोर 143 रन रहा है। वहीं 7 वनडे मुकाबलों में वह 1 अर्धशतक की मदद से 193 रन बना चुके हैं।
Aiden Markram is a delight to watch!
— Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2018
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीका ने डीन एल्गर (नाबाद 141) के दम पर पहली पारी में 311 रन बनाए। एल्गर के अलावा हाशिम अमला (31), एबी डीविलियर्स (64) ने भी कुछ हद तक साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम तरफ से पैट कमिंस को सर्वाधिक 4 विकेट मिले। उनके अलावा जोश हेजलुवड-नाथन लियोन को 2-2, जबकि मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श को 1-1 सफलता मिली।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली इनिंग में महज 255 रन पर ऑलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने 103 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 77 रन बनाए। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 30 रन की पारी खेली। हालांकि उस्मान ख्वाजा (30) और स्टीव स्मिथ (5) कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन शॉन मार्श (26) और टिम पेन (नाबाद 34) ने टीम को काफी हद तक संभालने की कोशिश की। वहीं 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए नाथन लियोन ने 47 रन की साहसिक पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और मोर्ने मोर्कल को 4-4 विकेट हासिल हुए।


