साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट के हाथों में पीली चीज देखी गई। इस वाकये के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया गया, जिसे स्टीव स्मिथ ने स्वीकार भी किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बचे हुए दिनों में क्रमश: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और उप कप्तान पद से हटा दिए गए। इतना ही नहीं उन पर अब एक टेस्ट मैच के प्रतिबंध के साथ मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी लगा दिया गया है। स्मिथ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। उनके अलावा बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
न्यूलैंड्स में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में गेंद की हालत बदलने की पूर्व नियोजित योजना की बात स्वीकारने के बाद स्मिथ को कप्तानी से हटाने की मांग हो रही है। सीए प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने बयान में कहा, “स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर से चर्चा के बाद, वे इस बचे हुए टेस्ट में क्रमश: कप्तानी और उप कप्तानी के पद से हटने पर सहमत हो गए। टिम पेन बचे हुए टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान होंगे। इस टेस्ट मैच को आगे बढ़ना चाहिए और हम इस तेजी से इसकी जांच करना जारी रखेंगे जिसकी इस वक्त जरूरत भी है।”

आस्ट्रेलियाई खेल आयोग (एएसी) भी स्मिथ को कप्तान पद से हटाए जाने की बात कह चुका था। एएससी का कहना था कि स्मिथ के साथ उन सभी हटाया जाए, जिन्हें इस घटना की पहले से जानकारी थी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की जांच के दौरान यह कदम उठाया जा सकता है।
आईपीएल में कप्तानी से भी धोया हाथ: स्टीव स्मिथ को इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा है। इस घटना के बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी स्मिथ से टीम की कप्तानी छीनकर अजिंक्य रहाणे के हाथों में सौंप दी है। स्मिथ सीजन-10 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान रहे हैं।


