South Africa U19 vs India U19 (SA U19 vs IND U19) 2nd Youth ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List, Live Cricket Score Updates:
भारत अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी कि 28 दिसंबर को खेला जाना है। यह मुकाबला ईस्ट लंदन के बैफेलो पार्क में होगा। इस सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने दमदार शुरुआत की और साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
पिछले मैच में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 86 तो तिलक वर्म ने 59 रनों की पारी खेली। ऐसे में एक ओर जहां इंडिया अपनी लय को बरकरार रखकर सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी तो साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि वह इस सीरीज को बराबरी पर लाए।
यह है हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः
साउथ अफ्रीका अंडर-19 – रुआन टेरब्लेन्च, एंड्रयू लौव, जोनाथन बर्ड, ल्यूक ब्यूफोर्ट, जैक लीस, खन्या कोटानी (सी एंड डब्ल्यूके), टियान वैन वूरेन, मेरिक ब्रेट, अचिल क्लोएट, ओडिसील मोडिमोकेन, गेराल्ड कोएट्ज़ी।
भारत अंडर-19 – दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (C), कुमार कुशाग्र (WK), शशवत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, अथर्व अंकुरकर, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी।
