फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय मानना है कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर जो जबर्दस्त दबाव बनाया उससे मेजबान टीम चार टैस्ट मैचों की सीरीज में अभी तक दबदबा बनाने में सफल रही है। विजय ने बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टैस्ट से पहले सोमवार को कहा कि ईमानदारी से कहूं तो बल्लेबाजों पर हमने जो दबाव बनाया वह करीब से देखने में अविश्वसनीय था। यह चूहे बिल्ली के खेल जैसा है। हर कोई हावी होने की कोशिश कर रहा है। गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर हावी होने की कोशिश की है और हमारे लिए यह अच्छा साबित हो रहा है।
विजय ने कहा कि हमने उन शुद्ध दबाव बनाया और निश्चित रूप से उन्होंने भी ऐसा किया। जब हम बल्लेबाजी के लिए उतरे तो हमारी अपनी रणनीति थी और वे भी काफी दबाव बना रहे हैं। इसलिए यह अच्छा मुकाबला है। विजय ने कहा कि अब तक के अच्छे प्रदर्शन से टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और वे मोहाली में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बारे में नहीं सोच रहे हैं जहां टीम 201 और 200 रन पर आउट हो गयी थी जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमारा मनोबल काफी बढ़ा हुआ है क्योंकि हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी फार्म के बारे में कहा कि मैं भारतीय टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहा हूं और अब तक सफल रहा हूं। मैं इस समय बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और अभी यह मेरे लिए महत्त्वपूर्ण है।
इसी मैदान पर 2008 में टैस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विजय ने कहा कि वह इस मैदान पर आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं जहां उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के साथ पारी का आगाज किया था। उन्होंने कहा कि यह मैदान मेरे लिए काफी मायने रखती है क्योंकि मैंने यहां पदार्पण किया था। इस ड्रेसिंग रू म में आना खास अहसास है। यहां आना हमेशा अच्छा लगता है।
विजय ने कहा कि उनके हाल के प्रदर्शन का आकलन करना अभी जल्दबाजी होगा लेकिन टैस्ट टीम का नियमित हिस्सा बने रहने से उन्हें फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस सवाल का जवाब देना अभी जल्दबाजी होगा क्योंकि अभी आगे सत्र में काफी खेल होना है। मैंने तीनों प्रारू प के हिसाब से तैयारियां की हैं लेकिन अभी मैं टैस्ट टीम में हूं। इसलिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य हर सत्र में सुधार करके टीम को फायदा पहुंचाना है।