पार्नेल और आयशा ने कैपटान के डिस्ट्रिक्ट सिक्स में जीनातुल इस्लाम मस्जिद में निकाह कर लिया। पार्नेल ने 2011 में इस्लाम धर्म अपना लिया था।

पार्नेल की पत्‍नी बेकर 2016 के निक्‍लोडियन किडस च्‍वाइस अवार्ड के बेस्‍ट ब्‍लॉगर अवार्ड लिए भी नामित हो चुकी हैं। उन्‍होंने निकाह और रिसेप्‍शन के लिए अलग-अलग परिधानों का इस्‍तेमाल किया।

तस्‍वीरों में देखें: इस्‍लाम कबूल करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी किकेटर ने फैशन ब्‍लॉगर से रचाई शादी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पार्नेल और आयशा का फोटो अपलोड करते हुए लिखा, ‘वेन पार्नेल और आयशा को शादी के लिए बधाई। आप दोनों की आगे की जिंदगी खुशी-खुशी बीते।’

पार्नेल ने जुलाई 2015 में राष्ट्रीय टीम की तरफ से आखिरी मुकाबला खेला था। उन्हें अब तीन दिन के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम से जुड़ना है।