क्रिकेट की दुनिया में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा कुछ ही बल्लेबाज कर पाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले यह कारनामा साउथ अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने किया था। गिब्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहा करते थे लेकिन 49 साल की उम्र में यह खिलाड़ी किसी और वजह से सुर्खियों में है।
49 साल की उम्र में गिब्स ने की सगाई
हर्षल गिब्स ने 49 साल की उम्र में जाकर अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की है। गिब्स ने अपनी करीबी दोस्त डाना नेमेथ से पिछले महीने सगाई कर ली। इस कपल ने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। गिब्स ने एक रोमांटिक प्रपोजल के साथ नेमेथ को दिल की बात कही। गिब्स और नेमेथ तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रहे थे।
पहले भी शादी कर चुके हैं गिब्स
गिब्स ने इससे पहले साल 2007 में शादी की थी। उन्होंने सैंट किट्स के आइलैंड में टेनिली पोवाई से शादी की थी। यह शादी ज्यादा समय नहीं चली थी। दोनों का जल्द ही तलाक हो गया। इसके बाद गिब्स कई विवादों में रहे। वह फिक्सिंग से लेकर नशे की हालत में बल्लेबाजी करने को लेकर सुर्खियों में रहे।
संन्यास के बाद कोच बन गए गिब्स
गिब्स संन्यास के बाद अब कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह कई टी20 लीग की टीमों के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के कोच रह चुके हैं। 2019 में वह यूरो टी20 स्लैम में रोटरडैम राइनो के कोच रहे थे। वहीं लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो किंग्स के हेड कोच की जिम्मेदारी भी निभाई।