क्रिकेट जगत में जब भी कोई खिलाड़ी मैदान में उतरता है और अपने देश के लिए जलवे बिखेरता है तो उसके प्रशंसकों की यही तमन्ना होती है कि ये खिलाड़ी बस यूं ही खेलता रहे। हालांकि जब वही स्टार खिलाड़ी संन्यास का फैसला करते हैं तो ये प्रशंसकों के साथ-साथ खेल जगत के लिए भी काफी दुखद समय होता है। ऐसा ही एक फैसला लेकर अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी को हैरान किया था जब उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी।
अब ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाले एकमात्र टी-20 मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के ही कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सभी को हैरान किया है। दरअसल डु प्लेसिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप उनका आखिरी इंटरनेशनल टी20 टूर्नामेंट हो सकता है।
34 साल के डु प्लेसिस ने दो टी20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया है। साल 2014 और 2016 में वह टीम की कप्तानी कर चुके हैं। साल 2020 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में वह खेलकर इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते हैं। 2020 टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नंवबर तक किया जाना है। ऑस्ट्रेलिया के आठ शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। खास बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अब तक सभी टी20 विश्व कप में खेला है लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।साल 2009 और 2014 में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं, पिछली बार खेले गए टूर्नामेंट में टीम पहले दौर से ही हार कर बाहर हो गई थी। ग्रुप स्टेज में टीम को चार में से सिर्फ दो मुकाबले में ही जीत मिली थी।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी करने वाले डु प्लेसिस ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक 41 टी20 मुकाबले खेले हैं और 1237 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है।